जिस लड़की से तय थी शादी उसके बहनोई ने
Advertisement
हत्या मामले का 13 दिन में खुलासा
जिस लड़की से तय थी शादी उसके बहनोई ने ही की पुलिन की हत्या घटना में प्रयुक्त हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार मधुबनी : पतौना थाना क्षेत्र के ग्राम वरदाहा में 13 अप्रैल को बोरा में बंद लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. एसपी दीपक वरनवाल ने इस हत्याकांड के खुलासे के बाद […]
ही की पुलिन की हत्या
घटना में प्रयुक्त हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी : पतौना थाना क्षेत्र के ग्राम वरदाहा में 13 अप्रैल को बोरा में बंद लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. एसपी दीपक वरनवाल ने इस हत्याकांड के खुलासे के बाद गुरुवार को प्रेसवार्ता करते कहा कि 13 अप्रैल को विस्फी थाना के वरदाहा गांव के पुलिन साह की बोरा में बंद शव पाया गया था.
गला रेतकर हुए हत्या के इस मामले में हत्यारे पवन साह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पवन साह सीतामढ़ी के नानपुर थाना के गौरा गांव का निवासी है. उसके साली का पुलिन साह के साथ 19 अप्रैल को शादी तय थी. इसी शादी के लिए पुलिन साह गांव आया था. पवन साह ने पुलिन साह को विश्वास में लेकर वरदाहा से महाराजी बांध की ओर ले गया और वहीं उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मृतक के मंगेतर का जीजा पवन साह का अपनी साली रूपा कुमारी के पास बराबर आना जाना था.
इस आधार पर पुलिस अनुसंधान को आगे बढ़ाया व पवन साह से पूछताछ में यह बात सामने आया कि घटना के दिन पवन साह पुलिन साह के घर आया एवं उसे विश्वास में लेकर मोटर साइकिल से गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर महाराजी बांध पर ले जाकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हसुआ, मोबाइल एवं मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है.
पवन साह ने गिरफ्तारी के बाद घटना की स्वीकारोक्ति बयान दिया है. प्रेस वार्ता में बेनीपट्टी के डीएसपी निर्मला कुमारी इंसपेक्टर पीके मिश्रा एवं पतोना थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement