झंझारपुर : अंतिम संस्कार एसडीओ जगदीश कुमार के पैतृक गांव जमालपुर में होने की जानकारी मिली है़ एसडीओ की पत्नी का शव जमालपुर के लिए रवाना हो गया है़ ज्योति रानी अपने दो बच्चों पुत्र-पुत्री के साथ माधुरी अपार्टमेंट में रह रही थी़ं छोटी लड़की पटना में ही निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा है़ घटना करीब मंगलवार देर शाम 5 बजे की बतायी गयी है़ दुर्घटना की जानकारी होते ही एसडीओ पटना के लिए निकल गये थे़ एसडीओ उस समय मधुबनी में डीएम द्वारा बुलायी गयी एक आवश्यक बैठक में शामिल थे़ इस घटना की जानकारी से पूरा झंझारपुर के लोग ममार्हत हैं.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है़ शोक व्यक्त करने वालों में डीसीएलआर उमेश भारती ने बताया कि नगर निकाय चुनाव नहीं होता, तो वे भी एसडीओ साहेब की पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होते़ वहीं सांसद विरेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र, विधायक गुलाब यादव, एएसपी निधि रानी, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार, झंझारपुर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, पूर्व मुखिया श्रवण मिश्र, पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप, पंचायत समिति सदस्य श्वेता कर्ण, झंझारपुर बीडीओ रूपेंद्र कुमार झा, लखनौर बीडीओ मनीष कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त किया है़