मधुबनी : लगभग तीन साल तक बंद रहने के बाद एक बार फिर से जिले के सभी अस्पतालों में केन्द्रीकृत स्तर से सरकारी एंबुलेंस के परिचालन होने की संभावना है. अब एक बार फिर मरीज के परिजन पटना स्थित कॉल सेंटर में एंबुलेंस के लिये फोन करेंगे तो उन्हें पटना से ही पहल कर जिले में एंबुलेंस उपलब्ध करा दी जायेगी. इसके लिये मरीज के परिजन को ना तो अधिक समय देना होगा और ना ही अधिक भागदौड़. इस दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप के अनुसार प्राइवेट एजेंसी द्वारा एंबुलेंस सेवा बहाल की जायेगी. जिसके बाद एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता के लिए सीधे काल सेंटर में फोन कर इसकी सुविधा ली जा सकती है
Advertisement
कॉल सेंटर में फोन करने पर उपलब्ध होगा एंबुलेंस
मधुबनी : लगभग तीन साल तक बंद रहने के बाद एक बार फिर से जिले के सभी अस्पतालों में केन्द्रीकृत स्तर से सरकारी एंबुलेंस के परिचालन होने की संभावना है. अब एक बार फिर मरीज के परिजन पटना स्थित कॉल सेंटर में एंबुलेंस के लिये फोन करेंगे तो उन्हें पटना से ही पहल कर जिले […]
राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया मास्टर अनुबंध. केन्द्रीकृत स्तर से एंबुलेंस संचालन के लिए सर्विस प्रोवाइडर पशुपति नाथ डिस्ट्रीव्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड व सम्मान फाउंडेशन ने राज्य स्वास्थ्य समिति से मास्टर अनुबंध किया है. जिसके वाद उक्त संस्था का जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा जल्द ही अनुबंध किया जायेगा. अनुबंध के पश्चात जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा मुहैया कराया जायेगा.
राज्य स्तर पर होगी मानीटरिंग.सुविधा युक्त एंबुलेंस सेवा के संचालन के लिए पटना में एक काल सेंटर की स्थापना की जा रही है. जहां मरीजों के परिजनों द्वारा भी टेलीफोन से संपर्क कर एंबुलेंस सेवा की सुविधा प्राप्त किया जा सकता है. काल सेंटर द्वारा संबोधित मरीजों के परिजनों से संपर्क कर उनके लोकेशन पर एंबुलेंस सेवा मुहैया करायेगी.
2014 से बंद थी केंद्रीकृत सेवा. एंबुलेंस परिचालन के लिए लागू किये गये केंद्रीकृत सेवा फरवरी 2014 से बंद था. लगभग तीन वर्षो पश्चात उसे पुन: लागू किया गया है.
केन्द्रीकृत एंबुलेंस परिचालन से एंबुलेंस सेवा लेने वाले मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों को भी काफी आसानी से यह सेवा प्राप्त हो सकेगा. वर्तमान में सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 25 एंबुलेंस कार्यरत है. जिसमें चार एंबुलेंस खराब है.
केंद्रीकृत स्तर से सरकारी एंबुलेंस परिचालन शुरू करने की पहल
पीपीपी मोड के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति ने किया मास्टर एग्रीमेंट
पटना में बनेगा कॉल सेंटर, कॉल करने पर उपलब्ध हो जायेगा एंबुलेंस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement