मधुबनी : कोलकाता-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक युवक बन गया. पीड़ित युवक झंझारपुर राम चौक निवासी रामाकांत राय का पुत्र उगन राय बताया जा रहा है. इस दौरान नशा खुरानी गिरोह के लोगों ने युवक के पास से हजारों रुपये मूल्य के समान को चपट करने का मामला प्रकाश में आया है. शिकार युवक बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया. संवाद प्रेषण तक युवक की स्थिति स्थिर व सामान्य बताया गया.
Advertisement
नशाखुरानी का शिकार युवक भरती
मधुबनी : कोलकाता-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह का शिकार एक युवक बन गया. पीड़ित युवक झंझारपुर राम चौक निवासी रामाकांत राय का पुत्र उगन राय बताया जा रहा है. इस दौरान नशा खुरानी गिरोह के लोगों ने युवक के पास से हजारों रुपये मूल्य के समान को चपट करने का मामला प्रकाश में आया […]
क्या है मामला. अस्पताल में इलाज के दौरान उगर नाय ने बताया है कि शुक्रवार को गंगासागर एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में समस्तीपुर – दरभंगा रेल खंड पर दरभंगा से पहले ही उसके साथ सफर करने वाला व्यक्ति ने खैनी लगाया और उसे ठोका. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. दरभंगा स्टेशन पर उसे होश आया मैंने जब अपना समान देखा तो वह मुझे नहीं मिला. वकौल उगन ने बताया कि नशा खुरानी द्वारा मेरा 22 हजार का एलइडी टीवी, स्मार्टफोन व पर्स में रखा 4400 रुपये गायब था. उगन राय ने बताया है कि उसने नशा खुरानी गिरोह का पीछा जयनगर तक किया. लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली.
मधुबनी स्टेशन से उसके परिजन आशा कार्यकर्ता नवीना देवी द्वारा उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. आरडी चौधरी द्वारा उसकी गहन चिकित्सा किया गया.
खैनी लगाने पर युवक हुआ बेहोश, नकदी सहित सभी सामान गायब
गंगासागर एक्सप्रेस से कोलकाता से अपने घर आ रहा था युवक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement