विरोध. जनवेदना कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर कांग्रेस का करारा प्रहार
Advertisement
नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला : शकील
विरोध. जनवेदना कार्यक्रम में केंद्र सरकार पर कांग्रेस का करारा प्रहार मधुबनी : देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का इतना बड़ा फैसला कालाधन निकालने या आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए नहीं किया था बल्कि अपने उद्योगपति घराने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किया था. जिसका नतीजा देश की जनता को भुगतना पड़ा. नोटबंदी […]
मधुबनी : देश के प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का इतना बड़ा फैसला कालाधन निकालने या आतंकवादियों पर नकेल कसने के लिए नहीं किया था बल्कि अपने उद्योगपति घराने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किया था. जिसका नतीजा देश की जनता को भुगतना पड़ा.
नोटबंदी अनुमानत: देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसमें करीब आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला है. उन्होंने चुनाव के समय उन्हें मदद करने वाले 63 पूंजीपति घराने की मदद पहुंचाने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया. जिससे जनता सड़क पर आ गयी. देश में कल कारखाने बंद हो गये. जिससे हजारों लोग बेरोजगार हो गये. ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. शकील अहमद ने कही. सोमवार को तिलक चौक पर आयोजित जनवेदना महापंचायत को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पूंजीपति घराना कालाधन को सफेद करने में सफल हो गये. नोटबंदी से देश में तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गये. इस दौरान 125 लोग मारे गये पर प्रधानमंत्री ने संवेदना तक नहीं व्यक्त किया. वहीं जिला प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गद्दी संभालने के साथ ही पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए यूपीए द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में व्यापक संशोधन कर लाभ पहुंचाना चाहते थे. पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसा नहीं होने दिया. यूपीए सरकार के समय किसानों के 72 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ हुए थे पर एनडीए की सरकार ने किसानों के कर्ज माफ न कर पूंजीपतियों के एक लाख 40 हजार करोड़ रुपये माफ किए.
एक दैनिक अंग्रेजी अखबार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिसमें कहा गया है कि आरबीआइ के गर्वनर उर्जित पटेल ने चार सितंबर को पदभार ग्रहण किए. जबकि 22 अगस्त को दो हजार के नोट पर उनका हस्ताक्षर है. देश की जनता को सोचना चाहिए. यह सरकार देश के किस ओर ले जा रही है. नगरअध्यक्ष मायानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा, विधायक भावना झा, विनिता झा, तरुण कुमार, विजय कुमार झा भोला, अमानुल्लाह खान, ज्योति रमण झा, सुनिल कुमार झा, सनाउल्लाह, हिमांशु कुमार, समीतुल्लाह खान सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम में अजय प्रसाद, महेश चौधरी, विदेश कुमार चौधरी, नन्हें, मो. शब्बीर, दीपक कुमार सिंह, रामएकबाल पासवान, तैयब अंसारी, वैद्यनाथ झा, आभा पांडेय, नलिनी रंजन रूपम, राम लाल मंडल, डाॅ. योगेंद्र झा, मो. आरिफ, अनुरंजन सिंह, मुकेश ककुमार झा पप्पू, अजित कुमार आजाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement