मधुबनी : शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं हो सकता है. बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेवारी हम समाज के लोगों को है. अपने को भरसक जोड़ने की कोशिश कीजिए निश्चित तौर पर हम देश और दुनिया में अपने समाज को आगे बढ़ा पायेंगे. ये बातें एलएनएमयू के कुलपति डाॅ साकेत कुशवाहा ने कही. रविवार को जिला कुशवाहा महासभा के तत्वावधान में आयोजित कुशवाहा छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर उदघाटनकर्ता कहा.
Advertisement
विचार व सोच से हो सकते हैं कामयाब आयोजन. छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह
मधुबनी : शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं हो सकता है. बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेवारी हम समाज के लोगों को है. अपने को भरसक जोड़ने की कोशिश कीजिए निश्चित तौर पर हम देश और दुनिया में अपने समाज को आगे बढ़ा पायेंगे. ये बातें एलएनएमयू के कुलपति डाॅ साकेत कुशवाहा ने […]
सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से कहा कि आप समाज में बैठिए आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मुद्दे और मौके की बात हो तो वहां से मुंह न मोड़े. आपका विचार व सोच आपको आगे बढाएंगा. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों से संवाद बनाये रखिए तथा समाज के लोग स्वार्थ भाव को त्याग कर समाज हीत में काम करें. समारोह को कुलसचिव डा. अजीत कुमार सिंह, सीसीडीसी डाॅ मुनेश्वर यादव, डा. सूर्यदेव सिंह, प्रमोद कुंवर, जगजीवन दास, अरविंद कुमार, राम नाथ सिंह, रिंकी कुमारी, जय किशोर, कुमारी उषा सहित अन्य ने संबोधित किया.
जबकि मंच संचालन कुशवाहा महासभा के सचिव विनोद कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में अरविंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, भोला सिंह, डा. सूर्य देव सिंह, बच्चे लाल महतो, संजय कुशवाहा, शंकर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. समारोह में मैट्रिक के छात्र एवं छात्राएं शशि भूषण, रवि भूषण भारती, प्रिया कुमारी, राधा कुमारी, ऋषि कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक आनंद एवं सुप्रिया आनंद को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. वहीं इंटरमीडिएट विज्ञान के अतुल कुमार सिंह, मनीष कुमार, कविता कुमारी, खुशबू कुमारी एवं इंटरमीडिएट कला की हीरा कुमारी तथा चंदा कुमारी को सम्मानित किया गया. जबकि आइआइटी के छात्र अनुराग आनंद को छात्र प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.
कुशवाहा महासभा का पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम का उद्घाटन करते कुलपति डाॅ साकेत कुशवाहा व अन्य,
13 सूत्री मांगों के समर्थन में टोला सेवक देंगे धरना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement