मधुबनी : दिसंबर माह आते ही ठंड धीरे धीरे बढने लगा है. शनिवार की सुबह वातावरण घने कुहासे की गिरफ्त में था. हाथ को हाथ सुझाई नहीं दे रहा था. सुबह में लोग वाहनों के लाइट चला कर आ जा रहे थे. लोग देर तक घरों में कंबल के नीचे दुबके रहे. सूर्य देव का दर्शन लोगों को करीब बारह बजे दिन में हुआ. तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. कुहासे के कारण वाहनों की गति काफी कम थी. कई बच्चों का स्कूल जाना नहीं हो सका. मोटरसाइकिल, ऑटो, बस सहित सभी गाड़ियों ने अपने गति को कम कर दिया था. सबसे अधिक परेशानी एचएच पर हुई. कुहासे के कारण कई जगहों पर बस ट्रक सड़क किनारे खड़ा था.
घने कोहरे के कारण सुबह में लोग देर से अपने घरों से निकले. सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चे गर्म कपड़े पहन कर निकले. पर कुहासे के कारण समय का अंदाजा नहीं रहने के कारण कई बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गये. लोग कंबल व चादर ओढ़ कर दुबके रहे. इधर ठंड बढ़ते ही उनी कपड़े व गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. उन के दुकान पर खरीदारी के लिये महिलाएं आने लगी है. रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर भी नये नये आकर्षक गर्म कपड़े, जैकेट , स्वेटर, टोपी सजा दिया गया है. ठंड बढ़ने के कारण अधिकांशत: बच्चों में सर्दी खांसी की शिकायत देखी जा रही है.