14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाली जनाक्रोश रैली,बंद बेअसर

विरोध मार्च. वामपंथ के अलावा बंद में नहीं आयी कोई पार्टी, खुली रहीं शहर की दुकानें मधुबनी : केंद्र सरकार के नोटबंदी को लेकर वामपंथ द्वारा भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा. अन्य दिनों की भांति ही सरकारी व गैर सरकारी संस्थान खुले रहे. हालांकि कुछ विद्यालय बंद दिखे. यातायात भी पूर्व की […]

विरोध मार्च. वामपंथ के अलावा बंद में नहीं आयी कोई पार्टी, खुली रहीं शहर की दुकानें

मधुबनी : केंद्र सरकार के नोटबंदी को लेकर वामपंथ द्वारा भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा. अन्य दिनों की भांति ही सरकारी व गैर सरकारी संस्थान खुले रहे. हालांकि कुछ विद्यालय बंद दिखे. यातायात भी पूर्व की तरह ही चालू रहा. सुबह में वामपंथ कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिये सड़क पर निकल कर विरोध जताया, सड़क जाम की. पर ना तो बाजार में किसी दुकानदार ने अपनी दुकान को बंद की और ना ही यातायात पर ही कुछ खास प्रभाव पड़ा.
हालांकि वामपंथ कार्यकर्ताओं ने जयनगर से दरभंगा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोका. इससे जयनगर- दरभंगा रेलखंड पर करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक व समाहरणालय के सामने सड़क को जाम कर दिया. जिससे करीब आधे घंटे तक मधुबनी – दरभंगा मुख्य पथ पर यातायात बाधित रहा. बाद में वामपंथ कार्यकर्ताओं ने नगर थाने पर अपनी गिरफ्तारी दी.
विरोध-प्रदर्शन निकाला
कांग्रेस पार्टी- नोट बंदी के फैसले के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने आक्रोश मार्च निकाला. जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा की नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों से मार्च गुजरी. आक्रोश मार्च पार्टी कार्यालय से निकलकर थाना मोड़, स्टेशन चौक, शंकर चौक, बाटा चौक होते हुए पूरे शहर में मार्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नोट बंदी का फैसला लेने से पहले इसके कुप्रभाव से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी तैयारी नहीं की गयी थी. जिसके कारण किसान, मजदूर, व्यापारी सहित आम जनता परेशान हो रहे है.
पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा कि जिस तरह से नोट बंदी का फैसला लिया गया वह प्रधानमंत्री के हिटलासाही रवैया को उजागर करता है. केंद्र सरकार किसानों की ऋण माफी की बजाय पूंजिपत्तियों की ऋण माफी कर रहा है.
बैंक में लोगों के पैसे रहने के बावजूद सारा काम ठप पड़ा हुआ है. आक्रोश मार्च में पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, ज्योति रमण झा, हिमांशु कुमार, तैयब अंसारी, शुभंकर झा, बालाजी मिश्र, कृष्णकांत झा, विनय झा, अनिल नाथ झा, मनोज मिश्र, मुकेश कुमार, अजय कुमार झा, पंकज कुमार झा, कपिलेश्वर यादव, मायानंद झा, मो. सनाउल्लाह, ओमप्रकाश सिंह, मो. जैदी, धिरेंद्र झा, विजय कुमार झा भोला, अरूण कुमार राम, अभिषेक झा, सुजित यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
रेल रोकी, जाम की सड़क
वामदल- वामदलों के आह्वान पर नोट बंदी से उपजे अराजकता के खिलाफ आयोजित बंद के समर्थन में तीन प्रमुख वाम दल भाकपा, माकपा एवं भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाटा चौक स्थित भाकपा कार्यालय से जुलूस निकाला. सर्वप्रथम जुलूस रेलवे स्टेशन पहुंचकर जयनगर समस्तीपुर पेसेंजर ट्रेन को करीब एक घंटा रूककर विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद जुलूस समाहरणालय पहुंची. जहां दरभंगा मधुबनी मुख्य सड़क को घंटों जामकर नोटबंदी उपजे अराजकता के खिलाफ प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भाकपा माले के जिला मंत्री ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में एक सभा हुई.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बिना तैयारी किये ही मोदी सरकार के द्वारा पांच सौ एवं हजार के नोट बंद कर आम जनता को परेशानी में डाल दिया गया है. इससे आम जनता परेशान है. केंद्र की सरकार किसानों की ऋण माफ करने के बजाय पूंजिपत्तियों के ऋण माफ किया है. यह दर्शाता है कि भाजपा पूंजिपत्तियों की सरकार है.
सभा को भाकपा जिलामंत्री मिथिलेश झा, माकपा जिला मंत्री भोगेंद्र यादव, कृपानंद आजाद, दिलीप झा, उत्तिम पासवान, अरविंद प्रसाद, रामनाथ यादव, लक्ष्मण राय, राजेश मिश्र, विसंभर कामत, मोती लाल शर्मा, मनोज यादव, अमोद कर्ण, सुनील मिश्र, सत्यनारायण राय, लक्ष्मण चोधरी, अरूण कामत, बाबूलाल महतो, राजश्री किरण, हरि कामत, लाल बिंदू यादव, जालेश्वर ठाकुर, प्रभात कुमार मोनू, सूर्य नारायण महतो, रामविलास सदाय, सरोज प्रसाद सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. बाद में नगर थाना के द्वारा सैकड़ों बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
प्रतिरोध मार्च निकाल जताया विरोध
समाजवादी पार्टी -राष्ट्रव्यापी बंदी पर समाजवादी पार्टी के ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च पार्टी
कार्यालय लोहिया आश्रम से निकाला गया जो स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, बाटा चौक, कचहरी होते हुए पार्टी कार्यालय पहुंची.
जहां जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक सभा हुई. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मो. इदरिश, रामसुदिष्ट यादव, औसाफ लड्डन, सुधीर चौधरी, जयचंद्र झा, आजाद गुप्ता, मो. नसीम, पावस पासवान सहित अन्य ने सभा को संबोधित किया.
राजद का आक्रोश मार्च
राष्ट्रीय जनता दल- नोट बंदी के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने किया. आक्रोश मार्च शहर के विभिन्न भागों से गुजरती हुई समाहरणालय पहुंची जहां एक सभा हुई. मार्च में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल भी शामिल हुए.
इसके अलावे पूर्व विधायक रामावतार पासवान, असलम अंसारी, अंजार अहमद, अवधेश कुमार तिवारी, विरेंद्र प्रसाद यादव, फैदाउर रहमान, मो. मेराज, शिवशंकर यादव, अजित नाथ यादव, मो. कुदुष, हरिमोहन मंडल, शंभू प्रसाद यादव, सुरेंद्र गोईत, विजय कुमार यादव, रामनाथ यादव, संजय यादव, डा. धनवीर यादव, हेमंत सिंह, देवनारायण यादव, रघुवंश मंडल, जीवछ यादव, फिरोज आलम, मो. सदरे,अब्दूल इरफान, रोजश खड़गा, कैलाश राम, हुकुमदेव यादव, रत्नेश्वर यादव, महेंद्र साहु, अशोक यादव, मो. असलम, गुलाब अली, चंद्रकिशोर मंडल, मनोज चौधरी, उमेश यादव, गणेश सिंह सहित अन्य ने भाग लिया.
जनअधिकार पार्टी (लोo)- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नोट बंदी के खिलाफ सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में शहर में बंदी किया गया तथा आक्रोश मार्च निकाला इस दौरान उन्होंने कहा कि नोट बंदी के तीन महीने पहले से भाजपा कालेधन को जमीन में लगा रही थी.
नोट बंदी से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो जायेगी. सभा को जिला प्रभारी गंगा प्रसाद यादव, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया. आक्रोश मार्च में प्रियरंजन कर्ण, नरेंद्र कुमार सिंह, रमन कुमार, इंद्रजीत, रामसेवक यादव, अनीता यादव, रंजित राय, महेंश कुमार, रूदल यादव, बब्लू कुमार, पप्पु कुमार, मोहन यादव, दीपक झा, शुभम सिंह, रेणू देवी सहित अन्य शामिल थे.
जयनगर – समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन को रोकते वामपंथ कार्यकर्ता एवं विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता.
प्रतिरोध मार्च में शामिल पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल व अन्य राजद कार्यकर्ता, थाने पर गिरफ्तारी देते कार्यकर्ता
फुलपरास में भी नोटबंदी को लेकर विरोध मार्च
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार को नोटबंदी के विरोध में विभिन्न पार्टियों के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध प्रर्दशन किया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर सेन के द्वारा सैकड़ो कार्यकताओं के साथ लोहिया चौक से अनुमंडल कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण अभी तक 98 गरीब लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.
वहीं 22 बैंक कर्मी की भी मौत हो गयी है. इसमे सूर्यनारायण यादव, अनवारूल हक, अमेरिका देवी, इन्द्र नारायण यादव, सकलदेव मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने भाग लिया. वहीं जनअधिकार पार्टी फुलपरास कमेटी के रोहित यादव, नजरे आलम, बिभा देवी, कृष्ण कुमार यादव ने भी विरोध मार्च निकाला. समाजवादी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश भिंडवार की अध्यक्षता मे लोहिया आश्रम में कार्याकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी से हो
रही आम जनता को परेशानियो को लेकर सपा के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पूर्व विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि काला धन हिदुस्तान मे आये वह सही बात है. लेकिन आम जनता खासकर मजदूर किसान की खेती की समस्या जरूरत मंदो को जरूरत की सामान उपलब्ध कराने का काम केंद्र सरकार की है. इसमे सुरेंद्र यादव, अगिनकुमार, राजकुमार यादव, धूरन विश्वास, झामलाल यादव, भोला यादव, बिंदेश्वर यादव, कपिलदेव यादव, धर्मनारायण चांढ सहित कई समाजबादी नेता शामिल थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें