7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजावट पर पड़ा असर नोटबंदी. शादी के आॅर्डर फेल, आगे बढ़ायी जा रही है तिथि

मधुबनी : हाल ही के दिनों में जिन युवकों की शादी है और वे अपने गाड़ी को फूलों से सजाने की उम्मीद पाले हुए हैं. उन दूल्हों के इस अरमान पर पानी फिर सकता है. दूल्हे अपने गाड़ी को सजा कर शादी करने के लिये जाने से वंचित रह सकते है. वहीं शादी में मंडल […]

मधुबनी : हाल ही के दिनों में जिन युवकों की शादी है और वे अपने गाड़ी को फूलों से सजाने की उम्मीद पाले हुए हैं. उन दूल्हों के इस अरमान पर पानी फिर सकता है. दूल्हे अपने गाड़ी को सजा कर शादी करने के लिये जाने से वंचित रह सकते है. वहीं शादी में मंडल सजाने के लिये फूलों की लड़ी से भी लोगों को वंचित रहना पड़ सकता है.

दरअसल वर्तमान समय में फूलों के व्यवसाय पर भी नोटबंदी का व्यापक असर पड़ा है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार 50 फीसदी तक फूल के कारोबार में गिरावट आयी है. इससे एक ओर जहां फूल के कारोबारी का रोजगार चौपट हो गया है. वहीं शादी व अन्य शुभ अवसरों पर भी फूल खरीदनेवाले लोग भी बेहाल है. हालांकि इसके बाद भी फूल कारोबारी सरकार के नोटबंदी के पहल की सराहना कर रहे हैं.
गाड़ी सजाने में होती थी आमदनी
मनीष कुमार बताते हैं कि हर साल शादी में अच्छी कमाई हो जाती थी. एक दिन में कम से कम पांच से सात गाड़ी सजाते थे. मंडप भी बना कर सजाने से दस से पंद्रह हजार रुपये तक की आमदनी हो जाती थी. पर कई ऑर्डर भी समाप्त हो गया है. शादी का डेट ही आगे किया जा रहा है. वहीं लोग खुले पैसे के अभाव में गाड़ी सजाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे में आमदनी पर प्रभाव पड़ा है. इधर फूल का आवक कम होने से गाड़ी सजाने का दर भी तेज हो गया है. इससे भी कुछ हद तक कारोबार पर प्रभाव पड़ा है.
गिलेशन बाजार में सजी फूल की दुकान
लेन-देन में आ रही परेशानी
बड़े नोट बंद होने का चोट फूल के कारोबार पर भी पड़ा है. गिलेशन बाजार रोड के फूल कारोबारी मनीष कुमार ने बताया है कि इन लोगों के द्वारा कोलकाता, यूपी, पटना से फूल मंगाया जाता है. जिसमें गेंदा, गुलाब, रात की रानी, चंपा फूल मुख्य रूप से होता है. कंपनी या किसान के एकाउंट में पैसा भेज देते थे, वहां से फूल आ जाता था. पर अब ऐसा नहीं हो पा रहा है. ना तो दूसरे के अकांउट में पैसा डाल पाते हैं और ना ही अपने खाते से ही लेन देन कर पा रहे हैं. ऐसे में फूल कारोबार पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक ही है.
पैसा भेजने पर आता है फूल
फूल कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बड़े नोट के बंद होने के बाद छोटे नोट से ही फूल मंगाया जा रहा है. कारोबारियों ने बताया है कि कोलकाता से फूल व्यापारी के आदमी मधुबनी में आये हुए हैं. इन्हें जब छोटा नोट दिया जाता है तो ये कर्मी कंपनी को रकम मिलने की बात मैसेज करते हैं. फिर उसी हिसाब से फूल भेजा जाता है. ऐसे में छोटे नोट का आवक कम है. बैंक से भी निकासी नहीं हो पा रही है. जिस कारण फूल नहीं आ रहा है.
नोटबंदी का असर फूल कारोबार पर भी
खुले पैसे देने पर आता है बाहर से फूल
शादी की तिथि
नवंबर : 25, 27,30
दिसंबर : 1,4,5,9,14
जनवरी : 16,18,20,22,23,25,29
फरवरी : 1, 2, 3, 6, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 23, 24
मार्च : 1,2,5,10,12
अप्रैल : 19, 2,23, 24, 28, 30
मई : 4, 7, 8, 10, 11, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 25, 26, 31
जून : 1, 4, 5, 8, 12, 18, 19, 22, 28, 29, 30
जुलाई : 2, 3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें