14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में खुटौना थानाध्यक्ष घूस लेते गिरफ्तार

मधुबनी/फुलपरास/खुटौना : पटना की निगरानी टीम ने बुधवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते खुटौना थाना के थानाध्यक्ष महाकांत सिंह व एक बिचौलिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार थानाध्यक्ष 2009 बैच के दारोगा है. थानाध्यक्ष ने केस डायरी में मदद करने के नाम पर घूस की मांग की थी. जिस पर खुटौना थाना क्षेत्र के […]

मधुबनी/फुलपरास/खुटौना : पटना की निगरानी टीम ने बुधवार को एक लाख रुपये रिश्वत लेते खुटौना थाना के थानाध्यक्ष महाकांत सिंह व एक बिचौलिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार थानाध्यक्ष 2009 बैच के दारोगा है. थानाध्यक्ष ने केस डायरी में मदद करने के नाम पर घूस की मांग की थी. जिस पर खुटौना थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी निवासी विनोद साह ने पटना निगरानी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत मिलने के बाद सत्यापन करा कर बुधवार को कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तारी के बाद थानाध्यक्ष व बिचौलिया को निगरानी टीम पटना ले गयी है. दोनों को गुरुवार को निगरानी कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.

जानकारी के अनुसार, मुरारपट्टी निवासी विनोद कुमार साह का खाद लदा ट्रैक्टर को खुटौना थानाध्यक्ष महाकांत सिंह ने 10 दिसंबर 2013 को पकड़ा था. थानाध्यक्ष ने खाद को अवैध बताते हुए नेपाल भेजे जाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कांड संख्या 92/13 दर्ज किया गया था.

विनोद ने कई बार थानाध्यक्ष से मदद का आग्रह किया था. लेकिन वह किसी भी प्रकार की मदद करने को तैयार नहीं थे. विनोद ने खुटौना बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी मिंटू शहजादा के मार्फत थानाध्यक्ष से पैरवी की, तो उनसे एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गयी. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि रिश्वत मिलने पर केस डायरी में मदद की जायेगी. केस डायरी से कोर्ट से उन्हें जमानत मिल जायेगी. विनोद ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पटना निगरानी कार्यालय में की. शिकायत मिलने पर पूरे मामले का सत्यापन कराया गया.

सत्यापन होते ही डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. बुधवार को निगरानी टीम ने जाल बिछा दिया. थाना परिसर के बाहर विनोद से मिंटू ने रिश्वत की रकम लेकर थाने के अंदर जाकर थानाध्यक्ष को दे दिया. उसी समय सादे लिबास में थाना परिसर के बाहर खड़ी निगरानी की टीम ने रंगे हाथ घूस के पैसे के साथ थानाध्यक्ष को पकड़ लिया. लेकिन वह निगरानी की गिरफ्त से अपने को छुड़ा कर आवास की ओर भागे. लेकिन निगरानी टीम ने उनका पीछा करने पर आवास की छत से पकड़ लिया. उसे चारों ओर से घेर कर जबरन छत से उतार कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार थानाध्यक्ष सुपौल जिला के मरौना थाना का निवासी है. वर्ष 2009 के बैच में इनकी नियुक्ति हुई. वे खुटौना से पूर्व पंडौल थाना में जेएसआई के पद पर कार्यरत थे. दस माह पूर्व ही उन्हें खुटौना थानाध्यक्ष का प्रभार मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें