17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सूत्री मांगों को ले डाककर्मियों का धरना

मधुबनीः राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ तथा अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में मधुबनी प्रमंडल के सभी डाक कर्मी अपनी पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना पर बैठे . धरना जिले के सभी डाक घर पर दिया गया. प्रमंडलीय सचिव चंद्र किशोर राय ने कहा कि जेसीएम के द्वारा दिये गये […]

मधुबनीः राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ तथा अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में मधुबनी प्रमंडल के सभी डाक कर्मी अपनी पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय धरना पर बैठे . धरना जिले के सभी डाक घर पर दिया गया. प्रमंडलीय सचिव चंद्र किशोर राय ने कहा कि जेसीएम के द्वारा दिये गये सभी शर्तों को लागू किया जाय. सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाला अन्य सेवांत लाभ सहित अन्य आर्थिक उपादान की समीक्षा की जाय.

सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्य डाक घर में धरना पर बैठे उदय नाथ ठाकुर, फुलदेव यादव, रामनारायण राय, अशोक कुमार झा, अशोक राय, के के कल्याण, आदित्य कुमार झा, विजय कुमार, दानेश्वर झा, नंद किशोर राम, अमित कुमार, देव नारायण राय, नौशाद आलम, अनुराग कुमार सिंह ने कहा कि सरकार

डाक कर्मी के साथ सौतेला व्यवहार करता है. इन लोगों का कहना था कि इस दो दिन के हड़ताल में करोड़ों रुपये का हानि होगा. खजाैली प्रतिनिधि के अनुसार राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ मधुबनी प्रमंडल के अंतर्गत उप डाकघर खजौली में विभिन्न मांग को लेकर शाखा डाक पाल व कर्मचारी ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर चले गये. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान हुए कार्यक्रम की मधुबनी प्रमंडल के सचिव धमेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें