मधुबनी : प्रधान डाकघर सहित उप डाकघर में सुबह 9 बजे से ही लोगों का भीड़ लग गयी. पोस्ट ऑफिस का गेट जैसे ही खुला अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग जगह बनाने के लिए लोग दौड़ परे. प्रधान डाकघर में राशि लेन देन के लिए चार काउंटर खोला गया था. डाक अधीक्षक मो. जैमुद्दीन ने बताया कि चार हजार रुपया बदलने के लिए उपभोक्ता को कार्यालय से निर्गत फार्म के साथ अपना आइडी संलग्न करना पड़ता है. डाक अधीक्षक ने बताया कि चालू खाता के ग्राहक 400 रुपया की निकासी कर सकते हैं.
पत्र पर देते है. वहीं रुपया बदलने में अधिकतम 4000 रुपया ही लिया जाता है. डाक अधीक्षक ने बताया कि सभी 39 उप डाकघर में भी दो काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया है.