12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस . डकैतों ने 25 हजार नकदी सहित चार लाख के जेवरात लूटे, पांच आरोपित धराये

रिटायर्ड सैनिक के घर डाका, बम फोड़े बेहटा गांव में हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोला महिलाओं के साथ की मारपीट खजौली : थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बीतें रविवार की रात हथियारों से लैश अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक के घर धावा बोल दिया. अपराधियों ने करीब 25 हजार नकदी सहित महिलाओं से […]

रिटायर्ड सैनिक के घर डाका, बम फोड़े

बेहटा गांव में हथियारों से लैस अपराधियों ने धावा बोला
महिलाओं के साथ की मारपीट
खजौली : थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बीतें रविवार की रात हथियारों से लैश अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक के घर धावा बोल दिया. अपराधियों ने करीब 25 हजार नकदी सहित महिलाओं से चार लाख रूपये के जेवरात लूट लिया. अपराधियों ने महिलाओं के साथ मारपीट भी किया व इस दौरान एक बम भी फोड़े. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सैनिक विंदेश्वर साह के पुत्र की शादी नेपाल के बरसाना गांव में तय थी. घर के सभी लोग शादी में शामिल होने नेपाल चले गये थे. घर में केवल महिलाएं ही बच गयी थी.
रविवार की रात अचानक 15 से 20 की संख्या में अपराधी आ धमके. अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और महिलाओं को पीटने लगा. अपराधी सभी महिला के शरीर से जेवरात छीन लिये. साथ ही घर में आलमारी व ट्रंक को तोड़ कर 25 हजार नकदी भी लूट लिया. दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने एक बम भी फोड़ा. घटना की जानकारी खजौली थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दिया. पूछताछ के दौरान विंदेश्वर साह के पुत्री व मां के बताये सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर बेहटा रेलवे गुमटी के समीप एक मकान से पांच आरोपितों को पकड़ लिया है.
जबकि एक आरोपित की गिरफ्तारी जयनगर के सेलरा गांव से की गयी है. हिरासत में लिये गये आरोपित में जगनगर थाना क्षेत्र के सेलरा गांव निवासी विनोद साह, रामबाबू साह, ओपी लाल साह है. वहीं एक की पहचान खजौली के सुक्की गांव निवासी रौशन ठाकुर के रूप में की गयी है.
पुलिस ने इनलोगों के पास से एक मारूती गाड़ी भी बरामद किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
पुिलस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
रविवार की रात हुई डाकेजनी की घटना को अंजाम देने वाले अधिकांश अपराधी आस पास के क्षेत्र के ही थे. इनमें से कई की पहचान लूटपाट के दौरान गृहस्वामी की पुत्री ने कर ली थी. घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस को गृहस्वामी की पुत्री ने अपराधियों की जो पहचान बताये उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी किया और तत्काल ही पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. गृह स्वामी की पत्नी दीप देवी के बयान पर खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
साल के शुरुआत में भी हुई थी डकैती
अपराधियों ने साल के शुरूआत में ही डकैती की घटना को अंजाम देकर अपनी मंसा जाहिर कर दी थी. घटना 10 जनवरी की है. जब हथियारों से लैस अपराधियों ने थाना क्षेत्र के दतुआर गांव में एक रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी के घर डाका डाल कर लाखों रूपये लूट लिये थे. इस दौरान भी अपराधियों ने चार बम फोड़े थे. जिसमें गृहस्वामी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इससे पूर्व 21 दिसंबर 15 की रात दतुआर गांव के दरबार में अपराधियों ने ना सिर्फ डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें