9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी

मधुबनी : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में अनियमितता एवं अवैध निकासी को लेकर पूर्व कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर , तत्कालीन जिला समन्वयक मनीष कुमार सहित चार लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी वर्तमान कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद के आवेदन पर कांड संख्या 152/16 दर्ज की गई. कार्यपालक अभियंता […]

मधुबनी : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में अनियमितता एवं अवैध निकासी को लेकर पूर्व कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर , तत्कालीन जिला समन्वयक मनीष कुमार सहित चार लोगों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी वर्तमान कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद के आवेदन पर कांड संख्या 152/16 दर्ज की गई. कार्यपालक अभियंता श्री प्रसाद ने अपने आवेदन में कहा है

कि तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्कालीन जिला समन्वयक मनीष कुमार ,प्रखंड समन्वयक गौतम कुमार एवं कार्यालय के पत्राचार लिपिक सह प्रभारी रोकड़पाल शशि भूषण झा ने मिलीभगत कर गलत तरीके से लाखों रुपये का अवैध निकासी कर लिया है. इसमें ना सिर्फ गलत तरीके से चेक निर्गत कर राशि निकासी की गई बल्कि डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से बार- बार गलत अनुमोदन भी किया गया.

किया फर्जी निकासी: आवेदन में कहा गया है कि तत्कालीन कार्यपालक अभियंता ने अपने अधीनस्थ सहयोगियों के माध्यम से सरकारी राशि का फर्जी निकासी किया. कार्यपालक अभियंता श्री ठाकुर ने पीएनबी बैंक शाखा मधुबनी में मनीष कुमार के नाम से 15 सितंबर को 15 हजार रुपये का चेक निर्गत किया पर गलत तरीके से 15 हजार के जगह पर 4.15 लाख रुपये की निकासी कर ली गई. इसी प्रकार प्रखंड समन्वयक गौतम कुमार को 27285 रुपये का चेक निर्गत किया गया पर उक्त चेक पर 227285 रुपये की राशि की निकासी की गई. पुन: चेक संख्या 992487 के माध्यम से 29430 रुपये के भुगतान के लिए चेक निर्गत किया गया पर इसके बदले 229430 रुपये की निकासी कर ली गई है.
डीएम के गलत हस्ताक्षर से 46 लाख की निकासी: पूर्व के कार्यपालक अभियंता द्वारा 46 लाख रुपये का डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से निकासी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर वर्तमान कार्यपालक अभियंता के आवेदन पर पूर्व कार्यपालक अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है.
तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर ने विभिन्न प्रखंडों के 460 लाभार्थियों के बीच शौचालय प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 2500010178803 से करने के लिए प्रस्तुत किया गया जो करीब डेढ़ माह बाद नेफ्ट किया गया. इसका अनुमोदन जिस जिला पदाधिकारी द्वारा लिए जाने की बात तत्कालीन कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया उस डीएम का स्थानांतरण अन्यत्र स्थान पर हो गया था.
पहले भी दर्ज हो चुका है मामला: पूर्व कार्यपालक अभियंता राम अयोध्या ठाकुर पर वर्तमान कार्यपालक अभियंता नित्यानंद प्रसाद ने अवैध रूप से गबन का एक मामला पूर्व में भी नगर थाना में दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें