23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण

डीएम ने बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण मामला: विभागीय निर्देश का उल्लंघन कामधुबनी. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी द्वारा निर्गत आदेश निरस्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. ज्ञात हो कि 1 जनवरी नव वर्ष के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर ने राज कैंपस एवं उसके आसपास विधि व्यवस्था […]

डीएम ने बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण मामला: विभागीय निर्देश का उल्लंघन कामधुबनी. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह राजनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी द्वारा निर्गत आदेश निरस्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछा है. ज्ञात हो कि 1 जनवरी नव वर्ष के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर ने राज कैंपस एवं उसके आसपास विधि व्यवस्था संधारण के लिए चार स्थानों पर अंचलाधिकारी राजनगर नंदन कुमार सहित अन्य पर्यवेक्षकीय कोटि के पदाधिकारी को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त की गई. जबकि बीडीओ को दंडाधिकारी की शक्ति प्रदत्त नहीं है. यह शक्ति या तो जिला दंडाधिकारी में नीहित है अथवा अनुमंडल दंडाधिकारी में. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि या तो आपको सरकारी नियमों की जानकारी नहीं है कि सरकार द्वारा जो शक्ति जिला दंडाधिकारी अथवा अनुमंडल दंडाधिकारी में निहित है उसका उपयोग अन्य पदाधिकारी द्वारा नहीं की जा सकती है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एक समकक्ष पद है ऐसी परिस्थिति में अंचलाधिकारी अथवा अन्य पर्यवक्षकीय कोटि के पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के संधारण के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाना नियम के विरूद्ध है एवं विभागीय निर्देश का उल्लंघन है. एनएच किनारे दो गुमटी में लगी आगफोटो:-14परिचय:- जल कर राख हुए गुमटीझंझारपुर. नगर पंचायत के एनएच 57 कन्हौली के किनारे दो गुमटी में भयंकर आग लग गयी. जिसमें दोनो गुमटी जलकर राख हो गया. स्थानीय निवासी मो. अरिफ ने प्रशासन को जानकारी दी. प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दोनो गुमटी कन्हौली गांव निवासी कलाम व हिदायतुल्ला का बताया गया है. दोनो गरीबी के कारण एनएच किनारे लकड़ी के गुमटी में पान, गुटखे आदि का दुकना चलाता था. इसी से दोनो के परिवार का गुजारा चलता था. एक दिन पूर्व ही दोनो गुमटी संचालक द्वारा सामना लाया गया था. आग किस कारण लगी, इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं लग पायी है. आग की इतनी भयंकर लगी थी, कि दोनो गुमटी जलकर राख हुआ ही, साथ ही उसके उपर छप्पर भी जलकर राख बन गयी. पुलिस जब तक आती, तब तक दोनो गुमटी जलकर राख हो चुकी थी. लौ से बगल के घर में आग न लग जाए, इस कारण दमकल की गाड़ी मंगवायी. तथा आग को बुझाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें