मधुबनी : शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में नाला का योगदान अहम होता है. शहर में जल जमाव से निजात तभी मिलेगा जब सभी सड़कों के साथ नाला हो. वहीं विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके तहत बुधवार को स्थानी सांसद ने वार्ड नंबर-8 में वुद्धनगर से योगेंद्र पजियार के घर तक और योगी राम के घर से दक्षिण की ओर जानेवाली सड़क का उद्घाटन किया.
इसके साथ ही पानी टंकी से लोहरसारी चौक तक नाला का उद्घाटन किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव विष्णु राउत, भरत साह , मनोज कुमार, मुन्ना मेेहता, अजय भगत , विनय कुमार ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.