मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल के संगठनात्मक चुनाव के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में नगर परिषद के विवाह भवन में संगठन की बैठक राजद नेता मानस कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता ने सर्वसम्मति से फुलहसन अंसारी को पुन: जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया. बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने हुए कहा कि पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल ने चुनाव से ठीक पूर्व संगठनात्मक चुनाव पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अपने प्रभाव में लेकर निर्वाचन स्थल को अन्यत्र करवा दिया एवं प्रशासन के बल पर दोनों निर्वाचन पदाधिकारी को विरोधी गुट स्थल डीएनवाई कॉलेज ले गये.
पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड संगठनात्मक चुनाव में संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गयी है. वक्ताओं ने कहा कि मंगनीलाल मंडल अपने लोगों को दल में आगे बढ़ाने का कार्य किया है. वक्ताओं ने कहा कि फूलहसन अंसारी का स्वच्छ एवं निष्पक्ष निर्वाचन दल हित एवं सामाजिक न्याय के हित में हैं. मानस यादव ने कहा कि श्री मंडल जिस दल में जाते हैं उसी दल को तोड़ने का कार्य करते हैं. इन्हें दल हित में अविलंब राजद से निश्कासीनत किया जाये.
बैठक को मणिक लाल यादव, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप प्रभाकर, संतोष यादव, राजेंद्र यादव, चंद्रशेखर झा सुमन, ब्रह्मदेव यादव, विनोद यादव, ललन झा, जयजयराम यादव, मनोज चौधरी, अशोक सिंह, हरि यादव, सुरेंद्र गोइत, राज कुमार यादव, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र कुमार, संजय यादव,देव लाल यादव, फूलदेव यादव, कृष्ण कुमार झा, हितेश यादव, महेंद्र यादव, अब्दुल्लाह अंसारी, उमेश मंडल, मो मुमताज, बैजू यादव, रूदल यादव व राम कुमार यादव शामिल थे.