10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम क्षेत्र की 68 छठ घाटों की होगी साफ-सफाई, बनेगा पहुंच पथ

छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से कार्य योजना तैयार की गयी है.

पुराने एरिया के 24 व विस्तारित क्षेत्र के 44 घाट की सफाई की बनी कार्ययोजना

मधुबनी . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम ने कार्य योजना बनाकर तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को वार्ड पार्षदों के साथ मेयर अरुण राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान छठ घाट की सफाई को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. मेयर अरुण राय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ घाटों की सफाई की जाएगी. हर छठ घाट पर जाने-आने के लिए पहुंच पथ को मोटरेबुल बनाया जाएगा. खतरनाक घाट की बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग होगी. छठव्रतियों की सुविधा के लिए नगर निगम के अंतर्गत चिन्हित खतरनाक घाटों व तालाबों की साफ- सफाई की जाएगी. डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि छठ पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा.

बनायी गई कार्य योजना

छठ पर्व को लेकर नगर निगम की ओर से कार्य योजना तैयार की गयी है. नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि चिन्हित घाटों एवं तालाबों से जलकुंभी की निकासी एवं साफ-सफाई के साथ बैरिकेडिंग के लिए बांस बल्ले एवं फीता का उपयोग किया जाएगा. लोगों को वैरिकेडिंग के पास डुबकी नहीं लगाने के प्रति लगातार आगाह किया जाएगा. एक नवंबर तक वैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्य कर रहे एजेंसी से काम लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार पुराने एरिया में 24 व विस्तारित एरिया के 44 छठ घाटों की सफाई होगी. जिसमें से 9 छठ घाट को खतरनाक बताया गया है. जहां पर बेरिकेडिंग होगी. इन घाटों पर वाच टावर भी बनाया जाएगा. ताकि जिला प्रशासन से मिलकर यहां निगरानी की जा सके.

चुनाव ब्लीचिंग का होगा छिड़काव

साफ-सफाई, कचरा उठाव के साथ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. छठ घाट के लिए चिन्हित एवं अनुमोदित सभी घाटों व तालाबों पर लगातार कचरे की सफाई के साथ चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाएगा. ताकि घाट के आसपास गंदगी या बदबू नहीं रहे. इसके लिए लगातार काम किया जाएगा. एप्रोच पथ पर भी गंदगी या कचरा न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. ऐसे तालाबों पर वाच टावर व चेंजिंग रूम का निर्माण कार्य किया जाएगा. जिसमें छठ समिति के सहयोग से वाच टावर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

पानी की होगी निकासी

चिन्हित छठ घाटों से जलकुंभी हटाया जाएगा. उसके बाद जिन तालाब में पानी अधिक होगा उसमें से पंपिंग सेट के जरिये जल निकासी की जाएगी. मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त पूजा समिति के साथ एक बैठक करेंगे. छठ घाट पर क्या परेशानी है इसका जायजा लेकर उसी हिसाब से काम किया जाएगा. मेयर ने कहा कि पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर लगातार निगरानी में रहेंगे.

नौ घाटों को खतरनाक घाट के रूप में किया गया चिन्हित

गंगासागर पोखर स्थित छठ घाट

नगर निगम पोखर स्थित छठ घाट

कदम चौक पोखर स्थित छठ घाट

आरके कॉलेज पोखर स्थित छठ घाट

मुरली मनोहर पोखर स्थित छठ घाट

महासेठी पोखर स्थित छठ घाट

जेएन कॉलेज पोखर स्थित छठ घाट

पुलिस लाइन पोखर स्थित छठ घाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें