9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतीत को भुलाकर भविष्य गढ़ रहा मारड़ गांव

तुरकौलिया (पू. चंपारण) : चार दिसंबर को रघुनाथपुर से लापता टाइपिस्ट बृजकिशोर दूबे का शव गांव के ही दीपक मिश्रा के शौचालय की टंकी से बुधवार को बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये अभिषेक मिश्र की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. अभिषेक दीपक कुमार मिश्र का पुत्र है. शव को पुलिस सदर अस्पताल […]

तुरकौलिया (पू. चंपारण) : चार दिसंबर को रघुनाथपुर से लापता टाइपिस्ट बृजकिशोर दूबे का शव गांव के ही दीपक मिश्रा के शौचालय की टंकी से बुधवार को बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये अभिषेक मिश्र की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. अभिषेक दीपक कुमार मिश्र का पुत्र है.

शव को पुलिस सदर अस्पताल मोतिहारी ले गयी, जहां से पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया. बृजकिशोर व्यवहार न्यायालय मोतिहारी में टाइपिस्ट का काम करता था़, जो गत चार दिसंबर से लापता था़ पत्नी कामनी देवी ने थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. अावेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर वार्ड नंबर दस के अभिषेक कुमार

अपहृत टाइपिस्ट का
मिश्र को मंगलवार को हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान अभिषेक पुलिस को बरगलाता रहा़ उसके बताये कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन शव नहीं मिला. फिर पुलिस दबिश पर बुधवार सुबह रघुनाथपुर भलुआ नदी में शव ढूंढा गया़ वहां भी शव नहीं मिला़ बाद में अभिषेक ने स्वीकारा कि शव को अपने ही घर के शौचालय टंकी में बांध कर रखा है़
टंकी के ढक्कन को तोड़ा गया तो शव बरामद हुआ. घटना के पीछे नवासा की जमीन का विवाद सामने आया है़
रघुनाथपुर में ही रहता था टाइपिस्ट
टाइपिस्ट बृजकिशोर रघुनाथपुर पंचायत के वृता में वार्ड नंबर आठ में अपनी ही जमीन में एक कमरा बना कर अकेला रहता था. हत्याकांड में आरोपित अभिषेक टाइपिस्ट का रिश्तेदार है़ अभिषेक के पिता दीपक मिश्र मृतक बृजकिशोर का चचेरा साला है.
मृतक के ससुर को कोई पुत्र नहीं था. वह नवासा में हिस्सा चाहता था. सूत्रों के अनुसार नवासा की जमीन के लिए ही हत्या की गयी है. सदर डीएसपी पंकज रावत ने कहा कि हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे. सभी को चिह्नित कर खोज में छापेमारी की जा रही है. मूल रूप से यह पहाड़पुर निवासी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें