मधुबनी : सुबह के 10:30 बजे हैं. कुहासे व पछिया हवा के कारण कड़ाके की ठंढ़क. हम समाहरणालय पहुंचे. उम्मीद के अनुसार समाहरणालय परिसर में वीरानी छायी हुई थी, लेकिन समाहरणालय के कार्यालयों में भी वीरानी छायी होगी यह उम्मीद न थी.
Advertisement
32 में से 31 विभागों में नहीं थे अधिकारी
मधुबनी : सुबह के 10:30 बजे हैं. कुहासे व पछिया हवा के कारण कड़ाके की ठंढ़क. हम समाहरणालय पहुंचे. उम्मीद के अनुसार समाहरणालय परिसर में वीरानी छायी हुई थी, लेकिन समाहरणालय के कार्यालयों में भी वीरानी छायी होगी यह उम्मीद न थी. प्राय: हर कार्यालय का ताला तो खुला था, लेकिन 32 विभागों में से […]
प्राय: हर कार्यालय का ताला तो खुला था, लेकिन 32 विभागों में से मात्र एक विभाग में अधिकारी का दर्शन हो सका. हम नीचे बरामदे पर खड़े हैं. यहां अवस्थित कार्यालय खुले पड़े हैं, लेकिन कार्यालयों में अधिकारी व कर्मियों की उपस्थिति नहीं के
बराबरा है.
कुछ कार्यालयों के कर्मी कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यालय से बाहर धूप में खड़े हैं. आपूर्ति विभाग के कार्यालय अधीक्षक दुखी राम व सहकर्मी जीवछ अपने टेबलों पर कार्य करते हुए पाये गये. न तो आपूर्ति पदाधिकारी दिखे और न ही अन्य कर्मी अपने टेबल पर दिखाई दिये. 10.35 बजे समाहरणालय के ही स्थापना शाखा में पदाधिकारी की कुरसी खाली थी. एक महिला कर्मी पूजा कुमारी अपने कंप्यूटर के पास बैठी कार्य करती दिखी. बांकी अन्य कर्मी कहीं नजर नहीं आये.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बताया है कि डीआरडीए में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित होने के कारण अधिकारी बुधवार को कार्यालय में नहीं थे. हालांकि विलंब से नहीं आने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement