7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 चोर धराये, आठ बाइक जब्त

मधुबनी : जिला पुलिस बल ने मोटरसाइकिल गिरोह के 11 सदस्यों को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन आरोपितों के साथ ही चोरी के आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि पुलिस ने […]

मधुबनी : जिला पुलिस बल ने मोटरसाइकिल गिरोह के 11 सदस्यों को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन आरोपितों के साथ ही चोरी के आठ मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इस मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात छह लोगों को हिरासत में लिया.
इनके पास से चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी थी. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर फिर पांच लोगों को दबोच लिया. एसपी ने बताया है कि हालांकि इन सबका मास्टर माइंड साकेत कुमार पुलिस के गिरफ्त से दूर है. इसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.
किया गया था टीम का गठन
जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ रही घटना को रोकने व अपराधियों को दबोचने के लिए डीएसपी के अगुआई में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में नगर थानाध्यक्ष सहित कई थानों के तेज तर्रार थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था. पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह को दबोचने के लिए अपने मुखबिर को सक्रिय किया.
बुधवार की शाम पुलिस को मोटरसाइकिल गिरोह के कुछ सदस्यों के मधुबनी में होने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल इस सूचना को गंभीरता से लिया और गिरोह के छह सदस्यों को चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया. इसमें आरके कॉलेज गेट के समीप का सोनू कुमार साह, संतु नगर का चंदन कुमार साह व आमू कुमार, केरवार निवासी कृष्णा झा, गदियानी चौक निवासी पप्पू कुमार शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से बुलेेट, अपाची एवं स्प्लेंडर भी बरामद किया. ये लोग इन मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में थे.
निशानदेही पर पांच धराये
पुलिस ने हिरासत में लिये गये छह आरोपितों के निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को भी विभिन्न थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया . इसमें कुल्हरिया के मनीष यादव, नरार के बलराम सिंह, गदियानी चौक के शहनावज उर्फ प्यारे, चेचराहा के उमेश सिंह, सुमंता होटल के समीप के याशीन शामिल हैं.
पांच से दस हजार में बेचते हैं बाइक
एसपी ने बताया है कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया हैं कि चोरी के एक मोटरसाइकिल को महत पांच से दस हजार में बेच देते हैं. इस गिरोह का मास्टरमाइंड बाबूबरही का साकेत कुमार बताया जा रहा है. जो पकड़ से दूर है. मोटरसाइकिल चोर गिरोह मोटरसाइकिल की चोरी कर उसका फर्जी कागजात बना कर एवं फेक नंबर प्लेट लगा कर लोगाें के हाथों मोटरसाइकिल बेच देते हैं. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि अब तक इस गिरोह के द्वारा करीब पांच दर्जन मोटरसाइकिल की चोरी की बात सामने आ रही है. पुलिस अब चोरी के मोटरसाइकिल खरीदार को भी दबोचने की तैयारी में जुटा है.
पूर्व में भी चुकी है गिरफ्तारी
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस विगत दिनों भी तीन लोगों को हिरासत में लिया था. इसमें मो अब्दुल कलाम, मो अकील अंसारी एवं गुड्डू कुमार शामिल हैं. जबकि लाहोनगर के एक कबाड़ी के दुकान से चोरी के मोटरसाइकिल पार्टस के दुकान से भारी मात्रा में सामान के साथ-साथ हामिद अंसारी नामक व्यक्ति को पकड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें