23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन फोटो: 14परिचय:-बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली जयनगर . शहर के सुभाष चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्र -छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता की गयी. इसमें कुल 80 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य दीपावली में छात्र -छात्राओं को अपने अपने घरों में […]

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन फोटो: 14परिचय:-बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली जयनगर . शहर के सुभाष चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा द्वितीय से पंचम तक के छात्र -छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता की गयी. इसमें कुल 80 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य दीपावली में छात्र -छात्राओं को अपने अपने घरों में भी रंगोली बनाने के लिए प्रेरित करना था.इस अवसर पर विद्यालय के मंत्री प्रमोद कुमार ठाकुर, महेंद्र दास, कार्यालय प्रमुख सीमा कुमारी, प्रियंवदा कुमारी, अंजलि कुमारी, सरोज झा, अरूणोदय कुमार एवं प्रमोद कुमार साह उपस्थित थे. प्रतियोगिता में कक्षा द्वितीय से अराधना कुमारी, कक्षा तृतीय से लक्की कुमार, कक्षा चतुर्थ से ज्ञान प्रकाश और कक्षा पंचम से संजना कुमारी सफल हुए. सफल छात्र -छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने पुरस्कृत किया.वहीं जयनगर बाबा पोखरा स्थित देलही पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव रंजन के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. चुनाव परिणाम को ले चर्चाओं का बाजार गर्म मधेपुर . प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को दिन भर चुनाव परिणाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम रहा. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के अलावे आम लोग भी मतों के आंकड़ा जानने की जुगत में लगे रहे . बाजार के दुकानों से लेकर गांव के दलानों एवं चाय -पान की दुकानों पर जीत -हार के दावे प्रति दावे की चर्चा होती रही . इस जीत हार के दावे प्रति दावे की चर्चा में एग्जिट पोल पर भी बहस होती रही . झंझारपुर एवं फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में एनडीए महागंठबंधन के बीच सीधा मुकाबला के खबर पर दोनों गंठबंंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे जीत के दावे पर उहापोह की स्थिति बनी रही . जो भी हो मतगणना का परिणाम आने में महज कुछ घंटे शेष रह गये हैं . महागंठबंधन कार्यकर्ता मतो के आंकड़ों से उक्त दोनों सीट पर अपने प्रत्याशियों के जीत होने के दावे करते देखे जा रहे हैं .वहीं एनडीए कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं .आम लोगों में भी मतगणना परिणाम जानने की उत्सुकता दिन भर बनी रहीजयनगर में सड़क जाम से आम जीवन अस्त व्यस्त पार्किंग की नहीं है व्यवस्था यत्र-तत्र खड़ा रहता वाहन फोटो: 13परिचय: स्टेशन में जाम का नजारा जयनगर . शहर में आये दिन सड़क जाम से लोगों को काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है. शहर के स्टेशन चौक पटना गद्दी चौक , जयहिंद चौक, महावीर चौक समेत सभी प्रमुख चौकों पर जाम आम बात हो गयी है. सड़क छोटे -बड़े वाहनों से पटे रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जयनगर में किसी चौक -चौराहों पर यातायात पुलिस की व्यवस्था नहीं है. लोगों को शहर के किसी गली -मुहल्ले को पार करने में घंटों लग जाते हैं. एंबुलेंस से अस्पताल ले जा रहे रोगियों को अस्पताल तक ले जाने में घंटों समय रास्ते में ही बीत जाते हैं. कई रोगियों की मृत्यु अस्पताल के रास्ते में ही हो जाती है. जाम लगने का एक प्रमुख कारण फुटपाथ के दूकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगाना है. दूसरा सर्वप्रमुख कारण मोटर वाहनों का सड़क पर ही पाकिंर्ग करना है क्योंकि जयनगर के किसी स्थान पर वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. बड़े- बड़े दुकानदारों ने भी अपनी दुकान को सड़क तक बढ़ा लिया है. रिक्शा, ऑटो रिक्शा, तांगा, ठेला आदि छोटे बड़े व्यावसायिक वाहनों के लिए स्टैंड नहीं रहने कारण ये वाहन सड़क पर ही खड़े किये जाते हैं. जिस कारण आये दिन जाम लगे रहते हैं. जाम के संबंध में पूछने पर जयनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जाम लगने पर पुलिस को भेजकर लोगों को जाम से छुटकारा दिलाया जाता है. लेकिन पर्याप्त पुलिस बल नहीं रहने से यातायात प्रबंधन में दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें