खजौली (मधुबनी) : बिहार में इस समय विकास बनाम बकवास की लड़ाई छिड़ी है. महागंठबंधन के नेता कांग्रेस, राजद एवं जदयू के लोग पिछले 60 सालों में देश व राज्य को विनाश की ओर धकेल दिया है. जिसे अब प्रदेश में भाजपा सरकार पटरी पर लाकर विकास का नया आयाम बनाने का काम करेगी.
बिहार में एनडीए गंठबंधन खासकर गरीब एवं युवाओं के सपनों का राज्य बनाने का काम करेगा. ये बाते खजौली स्थित महात्मा गांधी स्मारक +2 उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहीं. उन्हांेने कहा कि लालू बिहार में अरबों रुपये का चारा घोटाले में जेल जाने से पहले अपनी अंगूठा छाप पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया.
वहीं, नीतीश कुमार जंगलराज के खिलाफ बिगुल फूंक कर मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब लालू जी के गोद में जाकर बैठ गये हैं. अब लालू-नीतीश, सोनिया मिलकर देश वासियों को ठगना चाहते हैं. भाजपा बिहार समेत देश में गरीब, युवा वर्ग के लिए मुद्रा बैंक योजना लागू किया है.