23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा कर मुकर गयी भाजपा: अमरजीत

वादा कर मुकर गयी भाजपा: अमरजीत कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को संबोधित कीफोटो: 28परिचय:-चुनावी सभा को संबोधित करती अमरजीत कौरबाबूबरही . स्थानीय जगदीश नंदन उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार के कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए व महागंठबंधन […]

वादा कर मुकर गयी भाजपा: अमरजीत कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को संबोधित कीफोटो: 28परिचय:-चुनावी सभा को संबोधित करती अमरजीत कौरबाबूबरही . स्थानीय जगदीश नंदन उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार के कम्यूनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री अमरजीत कौर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए व महागंठबंधन जाति धर्म के नाम पर वोट बटोरना चाहती है. कहा गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जायेगा. कहा कि बीजेपी अपना वादा से मुकर गई हैं. भाजपा लोक सभा चुनाव में लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये देने क वादा किया. वह भी चुनावी जुमला रह गया. गरीबों के साथ धोखा देने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मेक इन इंडिया नहीं यह सेल इंडिया है. फरवरी माह के बजट 18 लाख करोड़ का है. उसमें से साढ़े चार सौ करोड़ देश के टाटा, बिरला, रिलाइंस आदि के नाम में हैं. कहा कि भूमि हीन को अभी तक जमीन नहीं मिला. दोनों गंठबंधन के नेता मौका देख कर एक दल से दूसरे दल में कब जायेंगे उनको खुद पता नहीं रहता है. नेत्री कौर ने बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी सूर्य नाथ महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता शिव कांत मिश्र ने की. सभा को अशोक यादव, लाल बिहरी सिंह आदि ने संबोधित किया. राजग की सरकार बनने पर होगा विकास :चिराग फोटो: 29चुनावी सभा को संबोधित करते चिराग पासवानखजौली. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने खजौली स्थित हरदेव बनारस जनता महाविद्यालय परिसर में राजग की चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की बातें की जानी चाहिए. जनता के बीच विकास की जगह लालू- नीतीश और सोनिया गांधी अपशब्द का प्रयोग कर रहे हैं . उन्होंने लालू नीतीश और सोनिया गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि ये लोग महागंठबंधन के नेता है लेकिन बिहार की विकास नहीं करके ठग बुद्धि में लगे हैं. उन्होंने सभी महागंठबंधन नेता को एक्सपायरी दवा की तरह बताते हुए कहा कि बिहार एनडीए की सरकार बनना तय देखकर बौखला गये हैं. उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी मिलकर 25 साल और नीतीश कुमार ने दस वर्ष बिहार को लूटने का काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का एक अनोखा प्रधान मंत्री बताया. राजग की सरकार बनने पर बिहार को शिक्षा, सड़क, बिजली एवं नौजवान को रोजगार मिलेगा. उन्होने कहा कि बिहार में ऐसी सरकार चाहिए जो बिहार के लोगों को अपने प्रदेश में रोजी रोटी दे. बिहार अभी भी बुनियादी सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहा है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी 165 लाख करोड़ का पैकेज दिया है.इसमें बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा एवं कृषि पर खर्च किया जाना है. उन्होंने कहा कि राजग की सरकार बनी तो जन्म के साथ ही स्वास्थ्य जांच कर हेल्थ कार्ड दिया जायेगा. उन्होंने बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह व खजौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण शंकर प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. सभा की अध्यक्षता भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार भारती द्वारा किया गया. मौके पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन उर्फ रिठ्ठू सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, युवा अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, बाबूबरही लोजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलचन सहनी सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें