10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली प्रभातफेरी

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली प्रभातफेरीफोटो:22परिचय:-जागरुकता रैली में शामिल लोग झंझारपुर: प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 151 के सेविका राविआ अजीज ने बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में पोषक क्षेत्र के महिला, किशोरी आदि ने भाग लिया. प्रभातफेरी में महिलाओ व किशोरियों ने तरह -तरह के स्लोगन के साथ […]

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली प्रभातफेरीफोटो:22परिचय:-जागरुकता रैली में शामिल लोग झंझारपुर: प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 151 के सेविका राविआ अजीज ने बुधवार को मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली. प्रभात फेरी में पोषक क्षेत्र के महिला, किशोरी आदि ने भाग लिया. प्रभातफेरी में महिलाओ व किशोरियों ने तरह -तरह के स्लोगन के साथ नारे लगाये. यथे. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें, छोड़ के अपने सारे काम 5 नवम्बर को करें मतदान, चलै चलू यै सखी पहिने वोट गिरावै, तेकर बाद कोनो काज करी, जे बाटतै दारू, साड़ी, नोट ओकरा कैहयै नै देवे वोट आदि प्रभातफेरी में स्लोगन व पोस्टर बैनर के साथ नगर पंचायत के मलीन बस्ती, परतापुर, सहित पोषक क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में प्रभातफेरी निकाली गयी. मौके विकास मित्र उमा देवी, आशा देवी, सहायिका ममती देवी, ममता कुमारी, कंचन कुमारी, जिन्न्तात तखातूतुन, मनीषा देवी, रूखसाना खातून, अजमती खातुन, फुलो देवी, कमरून खातून, चंद्रकला देवी, खैयल खातून, जैबून खातून, मो. नसरे आलम, मो. रिजवान, विनोद राम आदि मौजूद थे.टेंपो पलटने से तीन घायल झंझारपुर. अनुमंडल के लखनौर गांव के समीप टेंपो पलटने में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में लखनौर गांव निवासी रूकमनी देवी, बल्लू मुखिया एवं अनिल महतो शामिल है. बेनीपट्टी में आज राहुल गांधी मधुबन. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बेनीपट्टी में सुबह 11.30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वे महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में बेनीपट्टी स्थित लीलाधर उच्च विद्यालय में संबोधित करेंगे . इसकी जानकारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा ने दी . दो बाइकों की चोरी मधुबन.टाउन क्लब मैदान के नजदीक मंगलवार की देर शाम दो मोटर साइकिल की चोरी हुई. नगर थाना क्षेत्र में दो मोटर साइकिल की चोरी से पुलिस प्रशासन भी सकते में हैं. पहली मोटर साइकिल शंभू कुमार झा की चोरी हुई. इसका गाड़ी नंबर बीआर 32 ई 6263 है वहीं हरि किशोर ठाकुर की बाइक भी चोरी हुई. दोनों ही गाड़ी एक ही मोहल्ले से कोचिंग पढ़ाने के दौरान हुई. नगर थाना में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि चोरी हुए गाड़ी की तलाश की जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान मतदान भी कर रहे कर्मीमधुबन. जिले में 10 विधान सभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के लिए पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण 26 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक डीएनवाई कॉलेज एवं वाट्सन मध्य विद्यालय में चल रहा है. मतदान में प्रतिनियुक्त कर्मी इस बार अपने मत का भी प्रयोग प्रशिक्षण स्थल पर ही कर पा रहे हैं. पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव कर्मी मतदान कर पा रहे हैं. पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव कर्मी मतदान कर पा रहे हैं. पोस्टल बैलेट पेपर के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता मो. अतिकुद्दीन ने बताया कि जिन विधान सभा क्षेत्र के कर्मी मतदाता है उस विधान सभा क्षेत्र में खड़े प्रत्याशी के समर्थन में अपना मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं. यह प्रशिक्षण व मतदान आगामी 30 अप्रैल तक जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें