मधुबनी : शहर की शान समझे जाने वाले नगर भवन की जर्जरता का मामला इन दिनों लोगों के लिए पहेली बन कर रह गया है. जिस भवन को जर्जर मानते हुए तत्कालीन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने इसमें किसी भी कार्यक्रम के संचालन पर रोक लगा दी थी. आज उसी भवन को सही मानते हुए राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
मालूम हो कि टाउन हॉल के भवन को अप्रैल माह में आये भूकंप के बाद उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. हालांकि इस भवन में जिला परिवहन कार्यालय अभी तक चल रहा है. भूकंप के बाद नगर भवन में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा था. राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता इसी भवन में चल रहा है.
विशेष टीम की अनुशंसा पर हुई प्रतियोगिता
राज्यस्तरीय बैडमिंटन टीम का आयोजन करने से पूर्व टीम का गठन कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. टीम ने रिपोर्ट दी कि मैच का आयोजन कराया जा सकता है. टीम की अनुशंसा पर बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू की गयी. टीम का कहना था कि जिला परिवहन कार्यालय व सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय अभी तक इस भवन में चल रहा है. टीम का मानना है कि भवन भूकंप के बाद कमजोर तो है पर मैच का आयोजन करने के लिये यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
पूर्व में था प्रतिबंध
पूर्व में भूकंप के बाद नगर भवन में कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा था. एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन वाटसन हाइस्कूल में किया गया था. उस समय डीएम गिरिवर दयाल सिंह थे. इसे जिले में तीन विद्यालयों में चालू करना था.
क्यों रहा बंद
कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर किस रिपोर्ट के तहत इतने दिनों तक नगर भवन में कार्यक्रमों का आयोजन बंद रखा गया. आखिर कौन सा निर्णय सही है कहना है शहर के लोगों का.
जिला परिवहन कार्यालय
शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि भूकंप के बाद से लगातार नगर भवन में जिला परिवहन कार्यालय कैसे चल रहा है जबकि नगर भवन में कार्यक्रम बंद था. इस कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग वाहनों का लाइसेंस बनाने आते हैं. कार्यालय में भी भारी भीड़ रहती है. जब इनको कोई खतरा नहीं है तो फिर नगर भवन में कार्यक्रम को रोकने का क्या औचित्य है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीओ शाहिद परवेज का कहना है कि अभियंताओं की टीम से नगर भवन का जांच करायी गयी है. भवन पूरी तरह से सुरक्षित है.