56 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का परचाभाजपा के विनोद नारायण, रामदेव राजद के डा. फैयाज, रामअवतार सहित 56 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा नामांकन को लेकर रहा गहमा गहमीडीडीसी ने नामांकन कवरेज पर लगायी रोक, डीएम के निर्देश के बाद थमा मामला फोटो : नाम के अनुसार मधुबनी. बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 के पांचवें चरण के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन के छठवें दिन दस विधान सभा क्षेत्र के लिये नामांकन किया गया. कुल मिलाकर 56 प्रत्याशियों ने अपने- अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसमें बेनीपट्टी के भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा, मधुबनी से भाजपा के रामदेव महतो, राजनगर से रामप्रीत पासवान, राजद के राम अवतार पासवान, मधुबनी से राजद के समीर कुमार महासेठ, बिस्फी से राजद के डा. फैयाज अहमद, व लौकहा से पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित अन्य प्रत्याशी शामिल हैं. राजनगर से सबसे अधिक ने भरा नामांकन : नामांकन के पांच दिन तक एक भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं होने वाले राजनगर विधान सभा क्षेत्र से बुधवार को सबसे अधिक 9 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशी , झंझारपुर से 3 प्रत्याशी , बेनीपट्टी से 6, लौकहा से 4 प्रत्याशी, फुलपरास से 2 प्रत्याशी, खजौली से 6 प्रत्याशी, बाबूबरही से 4, मधुबनी से 7 प्रत्याशी एंव विस्फी से 7 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिला मुख्यालय में 18 ने भरा पर्चा : जिला मुख्यालय में बिस्फी से राजद जिला मुख्यालय तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भरा. इनमें मधुबनी विधान सभा क्षेत्र से सात, बिस्फी विधान सभा से सात एवं बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के लिए भारतीय मित्र पार्टी के प्रत्याशी इनामुर रहमान, राजद के समीर कुमार महासेठ, निर्दलीय विजय महतो उर्फ संजय कुमार महतो, समाजवादी पार्टी से नैयर आजम, भाजपा से रामदेव महतो, आरपीआई से गोपाल पाठक एवं बसपा से मिथिलेश कुमार दास ने नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मो. शाहिद परवेज के समक्ष दाखिल किया. बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, राजद से डॉ. फैयाज अहमद,अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से मो. फैज अहमद, समाजवादी पार्टी से औसाफ लड्डन, रालोसपा से मनोज कुमार यादव, बीएसपी से महिला प्रत्याशी चमेली देवी, गरीब जनता दल सेकुलर से मनोज कुमार यादव ने डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी हाकिम प्रसाद के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा. बाबूबरही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से ब्रजेंद्र झा हिंद कांग्रेस पार्टी, शिव सुंदर कामत निर्दलीय, समाजवादी पार्टी से उमाकांत यादव एवं स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. जिला मुख्यालय में तीन विधान सभा क्षेत्र के लिए हुए नामांकन में 18 प्रत्याशियों के नामांकन करने के कारण शहर में दिन भर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक जुटे रहे. कई स्थलों पर प्रमुख उम्मीदवारों ने जनसभा का भी आयोजन किया. चुनावी माहौल का नजारा दिन भर सड़कों पर रहा. विभिन्न दलों के समर्थक झंडा बैनर लिए हुए निर्वाची कार्यालय के बाहर अपने अपने समर्पित प्रत्याशी के समर्थन में नारा लगा रहे थे.निर्वाची पदाधिकारी का हुआ विरोध: बिस्फी विधान सभा के लिए बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी हाकीम प्रसाद ने नामांकन के दौरान पत्रकारों को नामांकन कक्ष में आने के लिए मना करने एवं निर्वाची पदाधिकारी के बाहर अवस्थित दंडाधिकारी द्वारा पत्रकारों को रोके जाने का पत्रकारों के द्वारा विरोध किया गया. प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की ओर से विरोध किया गया. प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की ओर से इसकी शिकायत जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप नारायण को दी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी को पत्रकारों व फोटो खींचने के लिए अंदर जाने की अनुमति देने का निर्देश दिया. इधर जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ बिहार ने मुख्य चुनाव आयुक्त को फैक्स कर इसकी शिकायत भी की है.
BREAKING NEWS
56 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का परचा
56 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन का परचाभाजपा के विनोद नारायण, रामदेव राजद के डा. फैयाज, रामअवतार सहित 56 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा नामांकन को लेकर रहा गहमा गहमीडीडीसी ने नामांकन कवरेज पर लगायी रोक, डीएम के निर्देश के बाद थमा मामला फोटो : नाम के अनुसार मधुबनी. बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement