9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी बगैर सूख रही फसल

खुटौना : प्रखंड के मालिन पंचायत के डूबोरबोना गांव में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के सटे दर्जनों किसानों के धान का खेत पानी के अभाव में सूख रहे हैं. सरकार की ओर से इस क्षेत्र में पटवन के लिये सालों पहले करोड़ों की लागत से स्टेट बोरिंग गड़वाई गई थी. पर आज तक उस बोरिंग से […]

खुटौना : प्रखंड के मालिन पंचायत के डूबोरबोना गांव में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के सटे दर्जनों किसानों के धान का खेत पानी के अभाव में सूख रहे हैं. सरकार की ओर से इस क्षेत्र में पटवन के लिये सालों पहले करोड़ों की लागत से स्टेट बोरिंग गड़वाई गई थी.

पर आज तक उस बोरिंग से किसानों को एक बूंद भी पानी नहीं मिल सका. क्षेत्र के किसान किशुन यादव, राम नारायण साह आदि ने बताया कि इस क्षेत्र के किसानों को इस बोरिंग से आस थी.

पर उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. किसान किसी तरह अपने निजी पंप सेट से जीने के लिए अत्यधिक व्यय के बाद भी फसल उगाने को मजबूर हैं. धान की फसल तो कहीं-कहीं देखने को मिलती है,

वह भी पानी के अभाव में सूख रही है. वर्तमान समय में शकरकंद, आलू, कुर्थी आदि लगा रहे हैं. लेकिन एकबार फिर किसान अपना सारा मूल्य दांव पर लगा रहे हैं.एनायतुल्लाह हत्याकांड का हुआ खुलासा अंधराठाढ़ी. जमैला गांव के एनायतुल्लाह हत्याकांड में एक रहस्योद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया है.

उन्होंने अपने प्रगति प्रतिवेदन में मृतक के बहनोई बदीउज्जमा एवं वादी हसिबूल मंसूरी के अलावे मृतक की सगी बहन हुस्ने आरा उर्फ ललिया ,देवर नूरूजम्मा ,सदरूजमा समेत गांव के मो तफजूल को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है. हत्या में इन लोगो की भी संलिप्तता उजागर हुई है. अबतक एक नामजद अभियुक्त हसीवूल मंसूरी न्यायिक हिरासत में है .

फरार मो. बदीउज्जमा के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो चुकी है. शेष अभियुक्त फरार हैं. उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया गया है. गौरतलब हो कि सोलह अप्रैल 2013 को मो .एनायतुल्लह को एनएच 57 पर पिपरोलिया कब्रिस्तान के समीप गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी .

अनुसंधान के क्रम में हत्या की घटना उजागर हुयी. एनायतुल्लाह अपने माता पिता का इकलौता वारिस था. उसकी चार छोटी संतानों के अलावा पत्नी, मां और एक छोटी बहन है. आपसी झड़प में तीन घायल फोटो: 9 , परिचय: घायल लोगअंधराठाढ़ी. थाना क्षेत्र के मौनी गांव में बुधवार को हुई आपसी झड़प में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है.

जख्मियों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घायल घूरन चौपाल के बयान पर पूरन चैपाल, पिंटू चौपाल, कौशल्या देवी एवं रामकुमार चौपाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें