बेनीपट्टी. नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा शनिवार से शुरू हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के बसैठ में श्री सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में छठ पर्व के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 551 कन्या सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए. शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ बसैठ लोहा पुल छठ घाट से निकली, जो बसैठ, नजरा व रानीपुर सहित अन्य गांव व टोले का परिभ्रमण करते हुए पाली गांव स्थित धौंस नदी के उत्तरायण तट पर पहुंची. जहां कलश में धौंस नदी का पवित्र जल भरकर शोभायात्रा पुनः उसी मार्ग से वापस पूजनोत्सव स्थल पर पहुंची. जहां मौजूद पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित कराया. बसैठ लोहापुल के पास बने छठ घाट पर भगवान भास्कर और छठी मैया सहित कई अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनायी गई है. वहीं छठ पर्व के लिए भगवान भोलेनाथ, पार्वती, गणेश, हनुमान जी, नारद की भव्य झांकी भी निकाली गई. बताते चलें कि बसैठ लोहा पुल के निकट छठ घाट से प्रत्येक वर्ष छठ पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकालीं जाती है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है. तकरीबन 5 हजार से अधिक लोग इस घाट पर पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान भास्कर की आराधना करेंगे. अस्ताचलगामी और उदीयमान स्वरूप को अर्घ देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

