Advertisement
लाभार्थी काट रहे चक्कर
नहीं मिली इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि झंझारपुर : प्रखंड के इंदिरा आवास लाभुक दूसरे किस्त के लिए त्रहिमाम कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में 100 आवेदन में 95 आवेदन इंदिरा आवास के दूसरे किस्त के लिए होता है. पूर्व बीडीओ द्वारा आयोजित जनता दरबार में भी इंदिरा आवास के दूसरे किस्त के […]
नहीं मिली इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि
झंझारपुर : प्रखंड के इंदिरा आवास लाभुक दूसरे किस्त के लिए त्रहिमाम कर रहे हैं. प्रखंड कार्यालय में 100 आवेदन में 95 आवेदन इंदिरा आवास के दूसरे किस्त के लिए होता है. पूर्व बीडीओ द्वारा आयोजित जनता दरबार में भी इंदिरा आवास के दूसरे किस्त के लिए सैकड़ों आवेदन पड़े, लेकिन प्रखंड में लगभग 3 हजार लाभुकों का प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटने के आलावे कुछ नहीं मिल रहा है.
जबकि इन लाभुक ने पहले किस्त की राशि से आधा अधूरा घर बना लिया है. लेकिन इन लाभुकों को दर-दर भटकने के आलावे कुछ नहीं मिल पा रहा है. ज्ञात हो कि झंझारपुर प्रखंड के 17 पंचायत हैं. जिसमें तीन हजार के करीब ऐसे लाभुक हैं,जिसका दूसरा किस्त मिलना बांकी है. प्रखंड की ओर से इन लाभुकों के आवेदन के आलोक में जांच भी हो चुकी है. लेकिन इन गरीब लाभुकों के खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंच पायी है. जिससे गांव में प्रखंड प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
ऐसा नहीं कि इस दौरान पहले किस्त का वितरण नहीं हुआ है. आवंटन के आलोक में प्रत्येक पंचायत के कोटा के मुताबिक प्रथम किस्त का शिविर लगा कर वितरण भी होता रहता है. लेकिन उन्हीं लोगों जब दूसरे किस्त की आवश्यकता होती है. तो प्रखंड के चक्कर काटते काटते चप्पल घिस जाते हैं. मीना देवी, सरस्वती देवी, आरती देवी आदि ने बताया प्रत्येक वर्ष नये लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि मिल जाती है. जिस कारण अशियाना में रहने का सपना बारिश में छीन ही होती दिखाई पड़ रही है. जबकि पुराना आशियना को उजाड़ कर नये आशियाना बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार झा ने बताया कि दूसरे किस्त के लिए 50 लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है. वित्तीय प्रभार के कारण लाभुक के खाता में राशि नहीं जा रही है. बहुत जल्द इंदिरा आवास के दूसरी किस्त की राशि लाभुक के खाते में चली जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement