Advertisement
चार घंटे बंधक रहे डीइओ
वरीय वेतनमान की मांग को ले अधिकारियों का घेराव मधुबनी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बार-बार आग्रह के बाद भी लंबित एसीपी का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर संघ के सदस्यों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) एवं डीपीओ का घेराव किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों ने […]
वरीय वेतनमान की मांग को ले अधिकारियों का घेराव
मधुबनी : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से बार-बार आग्रह के बाद भी लंबित एसीपी का लाभ नहीं दिये जाने को लेकर संघ के सदस्यों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) एवं डीपीओ का घेराव किया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में शिक्षकों ने पदाधिकारियोंको चार घंटे तक घेर कर रखा. संघ के प्रधान महासचिव महादेव मिश्र ने बताया कि वर्ष 2011 से संघ ने बिहार सरकार से लेकर शिक्षा पदाधिकारी को एसीपी देने की मांग कर रहे है. पर विभाग द्वारा सिर्फ समय ही दिया जाता है.
श्री मिश्र ने बताया कि तीन बार समय लेकर शिक्षा पदाधिकारी हम लोगों का काम नहीं किया. प्रधान सचिव श्री मिश्र का कहना था कि इससे पूर्व हम लोग तीन जून तक का समय दिया गया, लेकिन विभाग कोई सार्थक काम नहीं किया. आजिज होकर संघ को यह कदम उठाना पड़ा. संघ के नेता श्री मिश्र एवं सूर्य नारायण यादव का कहना था कि जब तक हमलोगों की मांग नहीं मानी जायेगी तब तक घेराव जारी रहेगा. घेराव के दौरान शिक्षा पदाधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में ही बंद रहे.
एसडीओ की पहल पर घेराव खत्म
सदर एसडीओ की पहल पर प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया. संघ के प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने बताया कि निर्णय लिया गया कि नौ जून को पत्र निर्गत कर एक प्रति जिला प्राथमिक शिक्षक संघ को उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement