18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

मधुबनी : शहर में सड़क की समस्या को लेकर अब लोगों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को संतुनगर से बुबना उद्यान चौक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर वार्ड एक व तीन की जनता ने चभच्च चौक को जाम कर दिया. इस जाम से शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित […]

मधुबनी : शहर में सड़क की समस्या को लेकर अब लोगों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को संतुनगर से बुबना उद्यान चौक तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर वार्ड एक व तीन की जनता ने चभच्च चौक को जाम कर दिया.
इस जाम से शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी.सुबह से करीब 12 बजे तक चौक को जाम किया गया. वहीं, लोगों ने जब अन्य गलियों से निकलने का प्रयास किया तो बड़ी बाजार, संकट मोचन कॉलोनी, मच्छट्टा चौक सहित अन्य गलियों में भी जाम लग गया.
महिलाएं भी शामिल
सड़क जाम में दोनों वार्ड की सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुई. भाजपा नेता विष्णु कुमार राउत, वार्ड आयुक्त अशोक कुमार महतो व मखनी देवी के संयुक्त नेतृत्व में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोग एकत्र हुए. इसमें दोनों वार्ड की महिलाएं, पुरुष, बच्चे सहित हर वर्ग समुदाय के लोग शामिल थे. सुबह चभच्च चौक आने वाले सभी मार्ग को बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया गया.
इस दौरान सभी उपस्थित लोग संतुनगर से बुबना उद्यान तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि वर्षो से वार्ड एक एवं तीन के बीच से होकर जाने वाली सड़क जजर्र है. यहां सालों भर पानी जमा रहने, कीचड़ रहने के कारण लोगों का पैदल चलना भी असंभव हो गया है. कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है.
एसडीओ ने की वार्ता
सड़क जाम से यातायात बाधित हो गया. दोपहर करीब 12 बजे एसडीओ शाहिद परवेज व नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति मौके पर पहुंच लोगों से वार्ता की. इस दौरान फरवरी माह से सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिये जाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ. इस दौरान लक्ष्मी पासवान, नथुनी पासवान, सोहन भगत, मनोज कुमार मुन्ना, स्वर्णिम धनकर, लक्ष्मी देवी, आशा देवी, बेचनी देवी, माला देवी, सुमित्र देवी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें