Advertisement
पाली बैंक लूट का आरोपी है सर्वेश
मधुबनी : सरोज ठाकुर के साथ धराया शातिर सर्वेश पासवान मधुबनी जिले के कई आपराधिक वारदातों में पुलिस का वांटेड रहा है. इसको लेकर पुलिस लंबे समय से तालाश में जुटी थी. जिले के बेनीपट्टी थाना के पाली गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में 24 जून 2014 को हुई लूट कांड में सर्वेश पासवान […]
मधुबनी : सरोज ठाकुर के साथ धराया शातिर सर्वेश पासवान मधुबनी जिले के कई आपराधिक वारदातों में पुलिस का वांटेड रहा है. इसको लेकर पुलिस लंबे समय से तालाश में जुटी थी. जिले के बेनीपट्टी थाना के पाली गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा में 24 जून 2014 को हुई लूट कांड में सर्वेश पासवान पुलिस का मुख्य आरोपी है.
पुलिस की पूछताछ में इसने स्वीकार किया है कि यह अपने गिरोह के साथ सीतामढ़ी के नानपुर में मछुआ गाछी में बैंक लूटने की योजना थी. पर वहां कुछ परेशानियों को देखकर योजना बदल कर आगे बढ़ गया और पाली में ग्रामीण बैंक को लूट लिया. इस दौरान करीब ढ़ाई लाख की लूट हुई थी और बैंक के शाखा प्रबंधक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. पुलिस की पूछताछ में सर्वेश ने मधुबनी जिले में कई आपराधिक वारदातों का उद्भेदन किया है. बताया जाता है कि दो साल पूर्व कलुआही में पेट्रोल पंप पर हुई लूट कांड में भी सर्वेश शामिल था. वहीं करीब छह माह पूर्व बिस्फी थाना के कोकिला चौर में इसने फायरिंग कर दहशत फैला दिया था. पुलिस की माने तो यह सीतामढ़ी में अपना नाम बदल सोनू पासवान बता कर रह रहा था.
कई थानों का था वांछित
वहीं एसपी मो. रहमान ने बताया है कि सर्वेश पासवान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना कांड संख्यां 72/12, 34/14 में वांछित रहा है. वहीं बहेड़ा थाना कांड संख्यां 369/13, लहेरियासराय थाना कांड संख्यां 348/12, सिंघवाड़ा थाना कांड संख्यां 233/13 में वांछित है. वहीं दरभंगा सदर थाना के 123, 146, 149/11 में भी आरोपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement