मधुबनी. अपर पुलिस महानिदेशक यातायात पटना के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रबंधन के लिए राजमार्ग पेट्रोलिंग योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है. पुलिस अधीक्षक मधुबनी के कार्यालय आदेश के अनुसार योजना के क्रियान्वयन के लिए सर्वाधिक दुर्घटना प्रबल राष्ट्रीय राजमार्ग को चिन्हित कर हाईवे पेट्रोल व्हीकल वाहनों को प्रतिनियुक्ति की गई है. आवंटित वाहनों का प्रभावकारी इस्तेमाल के लिए नियंत्रित जिला एवं नियंत्रित थाना का निर्धारण करते हुए आवंटित वाहनों पर प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले पदाधिकारी कर्मियों का ठहराव, अवसान, शिफ्ट परिवर्तन आदि का दायित्व नियंत्रित थाना पर सौंपा गया है. नियंत्रित थाना को मानव बल एवं वाहनों के रखरखाव, ईंधन आदि से संबंधित सभी दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश एसपी ने दिया है. एसपी ने इस संबंध में विस्तृत एसओपी निर्गत करते हुए संबंधित पुलिस उपाधीक्षक यातायात को इस संबंध में दायित्व सौंपा है. जिला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रभावी प्रवर्तन के साथ-साथ अन्य सभी दायित्वों का निर्वहन करने के लिए न केवल पेट्रोलिंग के निर्देशन में पर्यवेक्षीय नियंत्रित पदाधिकारी के रूप में ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार को प्रतिनियुक्ति किया है.हाईवे पेट्रोलिंग के लिए दो हाइवे पेट्रोलिंग वाहन दिया गया है.झंझारपुर थाना के तहत यातायात थाना के प्रारक्ष अवर निरीक्षक चंदन कुमार, सिपाही संतोष कुमार सहनी, सिपाही अशोक कुमार, घोघरडीहा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार, सिपाही सुरेश कुमार, पुलिस केंद्र के सिपाही समीर कुमार को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं सकरी थाना क्षेत्र में यातायात थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, सिपाही अविनाश कुमार गुप्ता, सिपाही गौतम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शत्रुघन कुमार, सिपाही अनीश कुमार, सिपाही अमित कुमार पासवान की तैनाती हाईवे पेट्रोलिंग के लिए की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है