मधुबनीः नगर भवन में स्वास्थ्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने कहा कि 8 जुलाई से जिले में नियमित टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई से परिवार नियोजन पखवारा और 17 जुलाई से विटामिन ए की खुराक दी जायेगी.
इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ टीकाकरण की समीक्षा की. बीसीजी के टीकाकरण में पिछड़ने के लिये रहिका, बासोपट्टी, मधेपुर, पीएचसी प्रभारी को फटकार लगायी गयी. वहीं मिजिल्स का टीका देने में पिछड़ने के लिये रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी की एसीएमओ डॉ पासवान ने खिंचाई की. उन्होंने हेपेटाइटिस बी का टीका देने में निराशाजनक उपलब्धि के लिए रहिका, बासोपट्टी और लदनियां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को फटकार लगायी.
गर्भवती महिलाओं को टेटनेस की सूई देने में कमी पर एसीएमओ ने रहिका के प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर की. मोबलाइजेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में हेरा फेरी करने वाले प्रभारी नपेंगें. जितने बच्चे का टीकाकरण हुआ है उतने का रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. पोलियो की खुराक देने में रहिका का प्रतिशत सिर्फ 29 लाने पर डॉ पासवान ने काफी चिंता व्यक्त की. वे डीपीटी की खुराक देने मे रहिका और बासोपट्टी के खराब प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया.