Advertisement
विदेशी शराब पीने में टॉप पांच में जिला
मधुबनी : जिले में दिन प्रति दिन शराब की खपत बढ़ती जा रही है. लोग छककर शराब पी रहे हैं. शराब पीने के मामले में जिले के लोगों ने कई जिले को पीछे छोड़ दिया है. विदेशी शराब पीने में जिला टॉप पांच जिलों में शामिल है. आलम है कि जिले के उत्पाद विभाग ने […]
मधुबनी : जिले में दिन प्रति दिन शराब की खपत बढ़ती जा रही है. लोग छककर शराब पी रहे हैं. शराब पीने के मामले में जिले के लोगों ने कई जिले को पीछे छोड़ दिया है. विदेशी शराब पीने में जिला टॉप पांच जिलों में शामिल है.
आलम है कि जिले के उत्पाद विभाग ने नवंबर माह तक 69 करोड़ 61 लाख रुपये का राजस्व हासिल कर लिया है. बताया जाता है कि लोग अब तक लक्ष्य से करीब छह लाख लीटर अधिक शराब पी चूके हैं. विभाग इस उपलब्धि से जहां खुश है. वहीं जिले में सामाजिक स्तर पर लोगों के लिए यह एक गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है.
नवंबर में तीन लाख लीटर अधिक खपत
विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले का स्थान विदेशी शराब पीने में पांचवां आया है. जिला उत्पाद एवं मद्य निषेद विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देशी शराब की अपेक्षा लोग विदेशी शराब अधिक पी रहे हैं. विभाग ने नवंबर माह में जिला को 10 लाख 82 हजार 868 लीटर विदेशी शराब खपत का कोटा निर्धारित किया था, लेकिन खपत लक्ष्य के करीब तीन लाख लीटर अधिक रहा. आंकड़ों के अनुसार नवंबर माह तक 13 लाख 11 हजार 995 लीटर विदेशी शराब लोग गटक चुके हैं. जबकि विगत साल नवंबर माह में 12 लाख 44 हजार 520 लीटर विदेशी शराब की खपत हुई थी.
बीयर भी कम नहीं
न सिर्फ विदेशी शराब लोगों की पसंद है. बल्कि बीयर का मजा भी लोग खूब ले रहे हैं. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि नवंबर माह तक लोग 18 लाख 13 हजार 555 लीटर बीयर पी चूके हैं. जबकि नवंबर तक बीयर की खपत का कोटा 15 लाख 81 हजार 840 लीटर है. देशी शराब की खपत में भले ही जिला निर्धारित क ोटा को पूरा नहीं कर सका हो, लेकिन नवंबर माह तक 21 लाख 22 हजार 524 लीटर देशी शराब भी लोग गटक चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement