21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिचालन ठप, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

* विश्वासघात दिवस : सड़क पर उतरे भाजपाई, बिहार बंद का जिले में रहा मिलाजुला असरमधुबनी : भाजपा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान बिहार बंद का मिला जुला असर रहा. सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण भाजपा कार्यकर्ता दिन के करीब ग्यारह बजे सड़क पर उतरे. जिला […]

* विश्वासघात दिवस : सड़क पर उतरे भाजपाई, बिहार बंद का जिले में रहा मिलाजुला असर
मधुबनी : भाजपा जिला इकाई द्वारा मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया गया. इस दौरान बिहार बंद का मिला जुला असर रहा. सुबह से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण भाजपा कार्यकर्ता दिन के करीब ग्यारह बजे सड़क पर उतरे.

जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लिये नीतीश कुमार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. पार्टी कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के थाना चौक, बाटा चौक, शंकर चौक, बस स्टैंड, स्टेशन चौक, महिला कॉलेज रोड होते हुए डीआरडीए, पीएचइडी, पीडब्ल्यूडी, सदर अस्पताल कार्यालय होते हुए विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरे एवं जदयू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

* वाहनों का परिचालन रहा ठप
बिहार बंद के दौरान सड़क मार्ग से बड़ी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा. भाजपा कार्यकर्ता बड़ी वाहनों को देखते ही उसके टायर से हवा निकालते देखे गये. वहीं छोटे वाहन मालिक अपने अपने वाहनों को सड़क पर निकालने से भी परहेज किया. हालांकि ट्रेन परिचालन पूर्व के भांति सुचारू रूप से जारी रहा. यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिये रिक्शा, टेंपो पर ही निर्भर रहे. इस कारण रिक्शा चालकों को मनमाने ढंग से यात्रियों से भाड़ा वसूल किये.

* कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा
विश्वासघात दिवस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अक्रामक तेवर में दिखे. कार्यकर्ता समाहरणालय, डीआरडीए, अनुमंडल कार्यालय में जम कर नारेबाजी की एवं कार्यालय को बंद कराते रहे. भाजपा कार्यकर्ता को देखते ही कार्यालय को छोड़ बाहर निकल गये. वहीं निजी प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, दुकान भी बंद कराते रहे. हालांकि पूर्व घोषणा के तहत अनिवार्य सेवा दवा दुकान को बंद से मुक्त रखा गया. दुकानदार करीब आधे घंटे तक दुकान को बंद रखे. दोपहर के बाद सभी दुकानें खुल गयी.

* सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
बंद के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर व चौकस रहा. समाहरणालय अनुमंडल कार्यालय सहित विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस प्रशासन तैनात किये गये थे. एसपी रंजीत मिश्र दिन भर सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

* थाने में दीं गिरफ्तारियां
शहर में बंद कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता नगर थाना पहुंच अपनी गिरफ्तारी दिया. गिरफ्तारी देने वालों में जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान, अरुण झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, मनोज चौधरी, बेबी झा, शंकर झा, मुसाफिर यादव, नागेंद्र राउत, वैद्यनाथ राय, रामू सिंह, शंभु ठाकुर, चंदन ठाकुर, विष्णु दास, संजु मिश्र, राधा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. बाद में सभी को छोड़ दिया गया.

* विधायक रहे नदारद
भाजपा द्वारा आयोजित विश्वासघात दिवस के दौरान जिला में एक भी भाजपा विधायक व सांसद उपस्थित नहीं थे. हालांकि इस बाबत जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर ने कहा है कि सभी विधायक राज्य कमेटी के निर्देश पर राज्य में आंदोलन में शामिल थे.

* सरकार के खिलाफ जम कर लगाये नारे
खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस के अवसर सड़कों पर उतर आये और जुलूस निकाल नीतीश सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे. इस बंद का सीमावर्ती लौकहा बाजार में व्यापक असर देखने को मिला.

यहां की तमाम दुकानें अपराह्न् तक बंद रही और सड़कें खाली रही. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर प्रसाद, गौरी शंकर शारदा, कांति कुमार लाहा, मोहन मिश्र, नूरआलम, रामअशीष महतो, मधुरी राम, किशोरी पंडित चंद्रशेखर प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, विजय प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, रघुनाथ साह, संजय प्रसाद गुप्ता, विष्णु कुमार के अगुआई में जुलूस में शामिल कार्यकर्ता एवं बंद समर्थक नीतीश सरकार होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे.

लदनियां प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने एक साथ मंगलवार को विश्वासघात दिवस के दिन लदनियां बाजार में वाहनों का परिचालन बंद रखा.लदनियां में बिहार बंद कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा का प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने किया.
रहिका प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान भाजपा प्रखंड इकाई के रहिका के द्वारा भी बंद का आयोजन किया गया. बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सुमन कुमार झा, पप्पू कुमार झा, नवीन कुमार मिश्र, गुरूनंद सहनी ने भाग लेकर बंद को सफल बनाने में लगे रहे.

मधवापुर प्रतिनिधि के अनुसार, 17 वर्ष पुरानी गंठबंधन टूटने से उद्वेलित भाजपा का बिहार बंद सफल रहा. छोटी वाहनों का परिचालन कुछ हद तक जारी रहा. जबकि यात्री वाहनों का परिगमन प्रखंड क्षेत्र में बंद रहा. मधवापुर में काशीनाथ मिश्र, प्रदीप महतो, रामनरेश चौधरी बंद का नेतृत्व कर रहे थे. जबकि साहरघाट के देवानंद मिश्र सुमन, सीताराम साह, अनिल चौधरी, मथूरा प्रसाद कर्ण, अशोक भगत, गोपाल नायक, उपेंद्र साह, उमेश मेहथा, अरूण झा, अवधेश मिश्र, असर्फी सदा, राजू साह, विमल प्रतिहस्त, जीवकांत झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में लगे हैं.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार, रामपट्टी स्थित लाल चौक पर गंठबंधन टूटने के बाद दोनों दलो के बीच उत्पन्न स्थिति एवं विश्वासघात को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार बंद के दौरान करीब एक घंटे तक एन एच सड़क को जाम किया गया. इस जाम का भाजपा के गणोश महतो, नवीन जी, राम बालक, विंदेश्वरी पासवान, रामसुंदर महतो सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता नेतृत्व कर रहे थे. साथ ही भाजपा के पूर्व विधायक रामप्रीत पासवान ने संबोधन किया. तत्पश्चात जाम हटाया गया.

खजौली प्रतिनिधि के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी युवा नीतीश कुमार के विरोध में मशाल जुलूस निकाला गया. यह जुलूस पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए संतु चौक के निकट जा कर सभा में तब्दील हो गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड युवा अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने कहा कि अपने स्वार्थ में इतना गिर चुका है कि उन्हें उचित और अनुचित का ख्याल नहीं है.

नीतीश कुमार की ओछी मानसिकता का प्रतीक है. यदि नीतीश कुमार को खुद पर इतना ही भरोसा है तो वह और बहुमत साबित करें. वहीं इस मशाल जुलूस में हैप्पी सिंह, राहुल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, शशि कुमार, सरोज, कृष्णा, खबड़ीलाल, कुनाल मिंठु श्री प्रसाद समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. साथ ही इस जुलूस में व्यवसायी, छात्र, युवा एवं किसानों का भी व्यापक समर्थन मिला.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार, मिथिला का सभी राजनैतिक दलों ने शोषण किया है. मिथिला के लोगों का धैर्य की परीक्षा लेने वाले राजनेताओं को चेताया जाना चाहिए. मिथिला के सर्वांगीण विकास के मुद्दों पर प्रथम मिथिला राज्य को भंग करने वाले सभी मैथिली अनुरागियों को एक फ्रंट बना कर बिहार के विभिन्न राजनैतिक दलों से सीधा बात करने और राजनैतिक हिस्सेदारी भागने का समय आ गया है. ऐसा कहना है मिथिला विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक झा का.

श्री झा ने मिथिला के लोगों को आगाह किया है कि वे पूर्व में राजनेताओं से ठगे गये हैं. वहीं उन्होंने बताया कि वे 21 से 23 जून तक मधुबनी एवं दरभंगा जिलाओं में जनमत संग्रह करेंगे. उनके संग डॉ बुचरू पासवान, प्रफुल्ल चौधरी, रवींद्र झा समेत अन्य रहेंगे.

* सीएम के खिलाफ लगे नारे
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, विश्वासघात दिवस के मौके पर मंगलवार को बिहार बंद का असर झंझारपुर में व्यापक रूप से रहा. बिहार बंद में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी अजरुन, जिला प्रभारी विवेकानंद पासवान, जिला अध्यक्ष राकेश मिश्र, महामंत्री प्रो. पुरूषोत्तम झा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजाराम कामत, शीला कांत ठाकुर, प्रो. सत्य नारायण झा, सीता राम मिश्र, धीरज कुमार, विजय कुमार साह, प्रदीप कुमार झा, इत्यादि लोगों ने जुलूस निकाल कर सरकारी, गैर सरकारी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानें बंद कराते देखे गये.

जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, विश्वासघात दिवस के अवसर पर भाजपा के आह्वान पर सीमांचल जयनगर शहर एवं आस पास के क्षेत्रों में बंदी का व्यापक असर रहा. भाजपा नेता उद्यव कूंवर, धीरेंद्र झा, सूर्य नाथ महासेठ एवं अरविंद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बंदी को सफल बनाने के लिए सुबह से ही रोड शो किया.

इस दरम्यान भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. श्याम किशोर सिंह, गणोश पासवान, पप्पू सिंह, मिथिलेश झा, अमरेश झा, अनील साह, विजय अग्रवाल, राज कुमार साह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे. बंद समर्थकों ने छोटी बड़ी वाहनों, ट्रेनों, स्वास्थ्य विभाग को बंदी से मुक्त रखा.

* जाम की सड़क, दी गिरफ्तारी
मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष झा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुबह नौ बजे न्यू बस स्टैंड से झंझारपुर जाने वाली मुख्य पथ को बांस बल्ला लगा कर सड़क जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विरोधी नारे लगाते हुए पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को जबरन बंद कराया.

कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अंचल एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय को भी बंद कराया तथा नारेबाजी करते हुए लक्ष्मीपुर चौक पर भी बांस बल्ला लगा कर भेजा झंझारपुर एवं मधेपुर की मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस सड़क जाम के कारण जहां छोटी बड़ी सभी गाड़ियों का परिचालन घंटों बाधित रहा. वहीं यात्रियों सहित आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.

हालांकि बाजार की प्राय: सभी दुकानें अन्य दिनों की भांति खुली रही.दोपहर दिन के लगभग एक बजे सड़क जाम में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारियां दी. तथा सड़कों पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. सड़क जाम एवं गिरफ्तारी देने वालों में अनुरंजन झा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रौशन कुमार झा, श्रवण कुमार झा, श्यामल कुमार झा, दिवाकर झा,श्रीराम मंडल, श्याम मुखिया, मदन चौपाल सहित लगभग तीन दर्जन कार्यकर्ता शामिल थे.

* पंडौल में आवागमन रहा ठप
पंडौल प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम. सैकड़ों वाहन रूकी. पंडौल प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सिंह के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पंडौल समेत बैंक, बाजार के दुकानों को बंद कराया गया. सकरी मधुबनी मुख्य सड़क को कपरूरी चौक एवं पंडौल कॉलेज के सामने सड़क अवरुद्ध कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.

भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में जम कर नारेबाजी करते हुए स्टेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, सहारा बैंक व पोस्ट ऑफिस कार्यालय को बंद कराया. प्रमोद सिंह ने कहा कि भाजपा एवं एनडीए को वोट बिहार की जनता ने दिया था ऐसे में अब नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है.

इस मौके पर किशोरी दास, पवन कुमार मिश्र, भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रभारी मिहिर कुमार झा, दयामुनि देवी, रतन देवी, रामदेव साहू, शंकर महतो, अमरजी मंडल, धर्मेद्र कुमार दास, नंद लाल पासवान, रामचंद्र पासवान, सुशील कुमार ठाकुर, राम किशोर ठाकुर समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें