15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब व बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बेनीपट्टी : अंबेडकर चौक जाने वाली बाइपास सड़क में स्टेट बोरिंग के निकट 22 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिरौली गांव निवासी सौदागर पासवान और हिरण पासवान के रूप में की गयी है. पकड़े गये आरोपितों को न्यायिक हिरासत […]

बेनीपट्टी : अंबेडकर चौक जाने वाली बाइपास सड़क में स्टेट बोरिंग के निकट 22 बोतल विदेशी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिरौली गांव निवासी सौदागर पासवान और हिरण पासवान के रूप में की गयी है.

पकड़े गये आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने दी. बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो तस्कर बाइक से एक कार्टन में शराब रखकर तस्करी के लिये बाइपास सड़क से जा रहा है. सूचना के आधार पर एसएचओ के निर्देश पर रविवार की सुबह एसआइ बैधनाथ मंडल व एएसआई रामप्रवेश प्रसाद दल-बल के साथ स्टेट बोरिंग के समीप पहुंच जांच अभियान चलाने लगे.

उसी बीच शराब से भरा कार्टन के साथ बाइक सवार पहुंचा. पुलिस ने रोककर जब उसकी तलाशी ली तो 3 सौ एमएल का 22 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब बरामद होते ही पुलिस ने दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर शराब व बाइक को जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने कहा कि इस संबंध में एक अन्य तस्कर आलोक यादव के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयीं है. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

एसडीपीओ ने कहा कि आगामी होली को लेकर तस्कर शराब भंडारण करने के फिराक में लगा हुआ है. तस्कर बख्से नहीं जायेंगे. पकड़े गये तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश एसएचओ को दिया गया है. एसआई बैद्यनाथ मंडल के बयान पर फरार आरोपी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मौके पर एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह व एएसआई रामप्रवेश प्रसाद सहित कई पदाधिकारी तथा पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें