बाबूबरही क्षेत्र में पुलिस को मिली सफलता
बाइक लूटकांड में शामिल थे तीनों अपराधी
लूटकांड में अन्य अपराधी भी हैं शामिल
मधुबनी : जिले में सड़क पर आतंक मचाने वाला बाइक लूट अपराधियों के एक गैंग के तीन अपराधी को जिला पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास के पुलिस की वर्दी, टोपी, भिडोलिया, चार खोखा, जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. हालांकि इस लूट कांड के अन्य अपराधी अभी पुलिस के पकड़ से दूर है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी अलग अलग जगहों से की गयी है.
इस बावत एसडीपीओ कामिनी बाला ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाबूबरही थाना कांड संख्या 15/20 के अनुसंधान के दौरान सूचना के आधार वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान के तहत मो. चांद, मो. गफ्फार एवं मो. गुलाम अंसारी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दो अपराधी मो. चांद और मो. गुलाम अंसारी खजौली थाना क्षेत्र का भकुआ का रहने वाला है. वहीं तीसरा अपराधी मो. गफ्फार खजौली का रहने वाला है.
एसडीपीओ कामनीबाला के अनुसार उक्त गिरोह में छह अपराधी है. जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में मो. चांद के घर से एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बाबूबरही थाना कांड संख्या 236/19 में वादी प्रमोद भंडारी का ड्राइविंग लाइसेंस एवं कांड संख्या 15/20 में छीना गया मोबाइल बरामद किया गया.
वहीं दूसरा अपराधी मो. गफ्फार के घर से कांड संख्या 15/20 में प्रयुक्त प्लेटिना मोटर साइकिल व 700 रुपया नगद, तीसरा अपराधी मो. गुलाम अंसारी के घर से पुलिस का वर्दी टोपी, बेल्ट, भींडोलिया एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. वहीं उक्त अपराधि के निशानदेही पर फरार अपराधी मो. तुफैल के घर से चार गोली का खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हुई थी टीम : लूट कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कामनी बाला के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी. जिसमें बाबूबरही थानाध्यक्ष पुअनि संजय कुमार, थानाध्यक्ष लदनियां पुअनि मनोज कुमार एवं खजौली थाना के सअनि चरित्र राम शामिल थे.