झंझारपुर : अनुमंडल मुख्यालय स्थित अग्निशमन विभाग के नये भवन परिसर में आयोजित कंपनी आर्डर फारमेशन उद्बोधन कार्यक्रम में बिहार सरकार के डीजी होमगार्ड राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पंचायत, गांव, प्रखंड क्षेत्र में रहने वाले सभी होमगार्ड के जवानों की हर एक समस्याओं को सुना जाएगा. उनकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में पहल भी की जाएगी.
हर गांव में एक सेक्शन लीडर होगा. हर गांव में होमगार्ड एक संगठन बनाये गये हैं. संगठन में वैसे परिवार भी शामिल होंगे जो होमगार्ड से सेवानिवृत्त या अवकाश प्राप्त हो गये हैं. जिस होमगार्ड की मृत्यु हो गई हो, उनके परिवार के सदस्य को भी संगठन में शामिल किया जाएगा.
जवान व अधिकारी के बीच सीधा संवाद होगा स्थापित . बिहार गृह वाहिनी कार्यालय मधुबनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होने ने कहा कि होमगार्ड के जवान व हमारे बीच में सीधा संवाद स्थापित हो सके इसी उद्देश्य से यह आगमन हुई है.
कहा कि होमगार्ड की कई बुनियादी समस्याएं बरकरार है. इसमें मुख्य तौर पर ड्यूटी हमें नहीं मिलना, वेतन समय से नहीं मिलना शामिल है. कहा कि कइ जिलों की यात्रा के क्रम में यह भी पता चला कि पिछले 22 वर्षों से कई जिलों में होमगार्ड को वेतन नहीं मिला है. हमने इस समस्या को भी दूर करने का प्रयास किया है. अनुकंपा, पेंशन, अनुदान इन समस्याओं को हमने दूर करने का प्रयास किया गया है.
अनुकंपा के मामले को सुलझाने की पहल . श्री मिश्रा ने कहा कि अनुकंपा के मामले में अधिकांश जिलों में समस्या को सुलझा लिया गया है आज वो लोग ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्होंने सभी सेक्शन कमांडर, कम्पनी कमांडर, प्लाटून कमांडों से अपील करते हुए कहा कि हर होमगार्ड के जवानों की समस्याओं को सुनें और उनकी समस्याओं को हर सम्भव दूर करें.
तभी हमारे होमगार्ड के जवान अपनी कार्य को पूरी निष्ठा से करेंगे. जहां कहीं भी पोस्ट खाली है उसके लिए विज्ञापन निकाला जा रहा है और बहाली की प्रक्रिया भी चल रही है. मधुबनी में होमगार्ड 1919 की संख्या में हैं. पूरे बिहार में अभी 40 हजार होमगार्ड ही तैनात हैं. इनमें से सिर्फ 36 हजार ही ड्यूटी पर मौजूद हो पाते हैं. इस दौरान जिला समादेश्ठा सीतामढ़ी सह मधुबनी जिला प्रभारी संजय कुमार मौजूद थे.
फिल्ड में जाकर बनाएं लिस्ट . डीजी राकेश कुमार मिश्रा ने सेक्सन, पलाटून एवं कंपनी कमांडर का लिस्ट देखा, तो विफर पड़े. उन्होने कहा कि ये लिस्ट देखने से ही प्रतीत होता है कि इसमें गांव में जाकर नहीं, ऑफिस में बैठकर ही लिस्ट बनायी गई है. डीजी ने लिस्ट बनाने वाले कर्मी को बुलाकर फटकार लगायी.
और संबंधित अधिकारी को फिर से लिस्ट बनाने का निर्देश दिया. बताया कि सेक्सन कमांडर के अंदर तीन, प्लाटून कमांडर के अंदर तीन सेक्सन एवं कंपनी कमांडर के अंदर 103 होमगार्ड जवान होंगे.
पांच दिनों का मिलेगा प्रशिक्षण : डीजी ने कहा कि सेक्सन, पलाटून एवं कंपनी कमांडर का प्रशिक्षण पटना में पांच दिन का दिया जाएगा. इसकी तिथि भी मुकर्रर कर दी गई है. लिस्ट में शामिल सभी लोगों को 16, 17, 18, 19 एवं 20 मार्च को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद परीक्षा ली जाएगी. सफल होने वाले सेक्सन कमांडर को बैच दी जाएगी.
साथ ही कंपनी कमांडर को 2 फुल एवं पलाटून कमांडर को एक फल दिया जाएगा. उन्होने निर्देश दिया, कि प्रशिक्षण में शामिल होने वाले लोगों की सूची 15 मार्च तक उपलब्ध करा देनी है. प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने वाले जवानों पर कार्रवाई की जाएगी.
12 माह की मिलेगी ड्यूटी. प्रशिक्षण में भाग लेने व परीक्षा में पास होने वाले होमगार्ड जवानों को 12 माह ड्यूटी मिलेगी. उन्होने बताया कि संगठन का अभी वितस्तार जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक किया गया है.वाले समय में इसे अनुमंडल स्तर तक विस्तारित किया जाएगा. साथ ही अनुमंडल में कार्यालय भी खोला जाएगा.