जयनगर : रेलवे गुमती से पश्चिम यूनियन टोल जयनगर के पास एनएच 104 पर एक अनियंत्रित बस की ठोकर से एक साइकिल सवार 14 वर्षीय किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया है. बस ठोकर से जख्मी किशोर जयनगर थाना क्षेत्र के बैरा निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र प्रकाश कुमार को स्थानीय लोगों ने निकट के निजी क्लिनिक मे इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा रेफर कर दिया है.
पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच दुर्घटना की जानकारी ले रही है. बताया जा रहा है कि बीआर 30 पी 3511 महेश्वरी नामक बस उमगांव की ओर से जयनगर आ थी. बस के अनियंत्रित होने से जयनगर से अपने गांव बैरा जा रहे साइकिल सवार 14 वर्षीय किशोर प्रकाश कुमार बस की चपेट में आ गया. बस के चपेट में आने से उनकी साइकिल और पास खड़ी एक बाइक और एक अन्य साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई.
अगलगी में तीन घर राख
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के तिरहुता पंचायत अंतर्गत बालन शेर गांव निवासी रामबालक राउत के घर मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन बकरी सहित घर का हजारों का सामान जल कर राख हो गया है. आग इतनी जबरदस्त थी कि पलक झपकते ही तीनों घर जल कर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीण व सूचना पर पहुंचे अग्निशामक की गाड़ी आग पर किसी तरह काबू पाया गया.
इस बात की जानकारी मुखिया लक्ष्मण दास ने दिया है. बताया है कि गांव के रामबालक यादव के घर में अचानक ही आग की तेज लपटें उठने लगी. आशंका जतायी जा रही है कि मवेशी के लिये किये गये अलाव की चिंगारी से आग लगी है.