22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20-21 करोड़ से होगा एमसीएच का निर्माण

मधुबनी : सदर अस्पताल में एमसीएच निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. जिस क्रम में वीएमएसआइसीएल के कंसल टेंट सेन एंड लाल के आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएच निर्माण के लिए अस्पताल प्रबंधन से 5 हजार वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिससे […]

मधुबनी : सदर अस्पताल में एमसीएच निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. जिस क्रम में वीएमएसआइसीएल के कंसल टेंट सेन एंड लाल के आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएच निर्माण के लिए अस्पताल प्रबंधन से 5 हजार वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

जिससे की जल्द से स्थल चयन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके. अस्पताल प्रबंधन द्वारा आर्किटेक्ट को सदर अस्पताल के खाली भुखंडों सहित अस्पताल का नक्सा उपलब्ध कराया.सदर अस्पताल में मदर चाइल्ड हास्पिटल आधुनिक सुविधा से लैस होगा. इसका निर्माण 20-21 करोड़ रुपये से किया जायेगा.

जो तीन से 6 मंजिला भवन होगा. एमसीएच में सौ बेड होगा. जिसमें आइसीयू, लैव, प्राइवेट बेड, जेनरल बेड, कंसलटेंट चैंबर, गायनिक वार्ड, आवस्ट्रैक वार्ड, परिवार नियोजन वार्ड, आशा गृह, न्युनेटल केयर युनिट, पेडायट्रिक इंटेंसिव केयर युनिट सहित सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगा. एमसीएच का आइसीयू 6 से 10 बेड का होगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक ए मजीद ने बताया कि एमसीएच के निर्माण से अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले गर्भवती महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा उपलब्ध होगा. जिससे की प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को प्रसव कक्ष से बाहर नहीं जाना पड़े.

पीकू व नीकू 10-10 बेड का होगा इसके अलावा सदर अस्पताल में 16 बेड का एसएनसीयू भी संचालित है. आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार ने बताया कि एमसीएच निर्माण के लिए स्थल का चयन कर ली गई है. सेन एंड लाल के माध्यम से वीएमएसआईसीएल को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके बाद एमसीसी कंस्ट्रक्शन से किया जायेगा. विदित हो कि इससे पूर्व सदर अस्पताल को भी मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की कवायद भी सरकार द्वारा वर्षों से किया जा रहा है. लेकिन अब तक मॉडल अस्पताल की एक नींब तक नहीं रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें