मधुबनी : सदर अस्पताल में एमसीएच निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है. जिस क्रम में वीएमएसआइसीएल के कंसल टेंट सेन एंड लाल के आर्किटेक्ट अभिषेक कुमार ने मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएच निर्माण के लिए अस्पताल प्रबंधन से 5 हजार वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
जिससे की जल्द से स्थल चयन के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके. अस्पताल प्रबंधन द्वारा आर्किटेक्ट को सदर अस्पताल के खाली भुखंडों सहित अस्पताल का नक्सा उपलब्ध कराया.सदर अस्पताल में मदर चाइल्ड हास्पिटल आधुनिक सुविधा से लैस होगा. इसका निर्माण 20-21 करोड़ रुपये से किया जायेगा.
जो तीन से 6 मंजिला भवन होगा. एमसीएच में सौ बेड होगा. जिसमें आइसीयू, लैव, प्राइवेट बेड, जेनरल बेड, कंसलटेंट चैंबर, गायनिक वार्ड, आवस्ट्रैक वार्ड, परिवार नियोजन वार्ड, आशा गृह, न्युनेटल केयर युनिट, पेडायट्रिक इंटेंसिव केयर युनिट सहित सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगा. एमसीएच का आइसीयू 6 से 10 बेड का होगा. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक ए मजीद ने बताया कि एमसीएच के निर्माण से अस्पताल में प्रसव के लिए आने वाले गर्भवती महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधा उपलब्ध होगा. जिससे की प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को प्रसव कक्ष से बाहर नहीं जाना पड़े.