डीएम को सौंपी गयी मामले की जांच की जिम्मेदारी
Advertisement
नप के कार्यपालक पदाधिकारी के क्रिया-कलापों की होगी जांच
डीएम को सौंपी गयी मामले की जांच की जिम्मेदारी मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने विभागको लिखा था पत्र कार्य बाधित करने का लगायाथा आरोप मधुबनी : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के क्रियाकलापों की अब व्यापक तौर पर जांच होगी. इसके लिये नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी […]
मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने विभागको लिखा था पत्र
कार्य बाधित करने का लगायाथा आरोप
मधुबनी : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के क्रियाकलापों की अब व्यापक तौर पर जांच होगी. इसके लिये नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी किया है.
जिला पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र जारी करते हुए विशेष सचिव ने कहा है कि मुख्य पार्षद सुनैना देवी के द्वारा वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी के संबंध में जनहित से जुड़े कार्यों को अवरुद्ध रखने सहित अन्य मुद्दों को लेकर शिकायत की गयी थी. जिसके आलोक में अब जांच करना जरूरी है. इसके लिये जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को जिम्मेदारी दी गयी है कि वे मुख्य पार्षद सुनैना देवी द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करें और इस दिशा में अपना मंतव्य विभाग को भेजें, ताकि आगे का निर्णय लिया जा सके.
शेष 10 फीसदी नहीं किया जा रहा काम : मुख्य पार्षद ने यह भी आरोप लगाया है कि नप द्वारा बनाये जा रहे रैन बसेरा का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है. पर शेष दस फीसदी काम को पूरा नहीं किया जा रहा है. जिस कारण गरीब लोगों को रात को ठहरने में परेशानी हो रही है. सशक्त स्थायी समिति व नगर परिषद बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णयों का कार्यान्वयन भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है. ऐसे में वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी का अन्यत्र स्थानांतरण ही शहर के विकास के नजरिये सेबेहतर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement