मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के नरपतगंज की घटना
Advertisement
उपचुनाव से लौट रहे दारोगा की ट्रेन से गिरने पर हुई मौत
मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के नरपतगंज की घटना हथौड़ी/मधुबनी : मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना में पदस्थापित दारोगा कृष्णकांत कुंवर की मंगलवार को ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र स्थित नरपतगंज में ट्रेन से उतरने के यह हादसा हुआ है. मृतक दारोगा समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव से ड्यूटी […]
हथौड़ी/मधुबनी : मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना में पदस्थापित दारोगा कृष्णकांत कुंवर की मंगलवार को ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र स्थित नरपतगंज में ट्रेन से उतरने के यह हादसा हुआ है. मृतक दारोगा समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव से ड्यूटी कर मधुबनी जिले के मकरमपुर स्थित पैतृक गांव लौट रहे थे. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व दारोगा उपचुनाव ड्यूटी में समस्तीपुर गये थे.
हथौड़ी थानेदार जीतेंद्र देव दीपक ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है. लगभग एक साल से वह हथौड़ी थाना में पदस्थापित थे.उनका शव पैतृक गांव ले जाया गया है. वही अंतिम संस्कार किया जायेगा. इधर, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवींद्र यादव ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है. मृतक दारोगा के परिजनों से मोबाइल पर बात की गयी है. जिला पुलिस एसोसिएशन इस दुख की घड़ी में मृतक दारोगा के परिवार के साथ है.
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
मधवापुर. मधवापुर निवासी प्रेम गुप्ता ने थाना में आवेदन देकर मारपीट प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन के अनुसार कुछ लोगों ने आवेदक के घर पहुंचकर उसके साथ गाली गलौज की. जब आवेदक ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे आवेदक बुरी तरह जख्मी हो गया. आवेदक के शोर मचाने पर आस पड़ोस के कुछ लोग जब पहुंचे. तबतक उक्त व्यक्ति भाग गया.
मामले में आवेदक ने दो महिला समेत पांच लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement