मधुबनी : नगर परिषद कर्मियों के राज्य व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण नप कार्यालय पूरी तरह से बंद रहा तथा काम काज नहीं हो सका. अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया. कर्मियों द्वारा कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे.
Advertisement
11 सूत्री मांग को लेकर नप कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
मधुबनी : नगर परिषद कर्मियों के राज्य व्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल के कारण नप कार्यालय पूरी तरह से बंद रहा तथा काम काज नहीं हो सका. अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया. कर्मियों द्वारा कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने खड़े होकर सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. […]
कर्मियों ने कार्यलय में ताला जड़ कर काम काज ठप रहने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शौचालय आवास योजना,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स जमा करने से संबंधित लोगों को बिना काम किये ही वापस जाना पड़ा. हालांकि नप के स्थायी सफाई कर्मियों द्वारा शहर में साफ सफाई किया. वहीं कर्मियों द्वारा एनजीओ को भी साफ सफाई से नहीं रोका.
यूनियन के मंत्री मकबूल अहमद ने कहा कि सरकार नप कर्मियों का दोहन कर रही है. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर रामाशीष राम, राम औतार राम, जगदीश राम, विनोद राम, अहमद अंसारी, शंकर झा, मोहन मंडल, सत्य नारायण पंजियार सहित अन्य उपस्थित थे.
ये है मांग : नगर परिषद कर्मी अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
इनके प्रमुख मांगों में आउट सोर्सिंग की प्रथा को समाप्त कर संविदा, दैनिक वेतन एवं कमीशन पर कार्य रहे वाले को नियमित करने, सातवां वेतन पुनरीक्षण स्थानीय निकायों पर समान रूप से लागू हो, संविदा, दैनिक एवं कमीशन पर कार्यरत का न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये वेतन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ा जाना, वर्षों से कार्यरत संविदा, दैनिक वेतन पर कार्यरत कर्मियों को ईपीएफ एवं ईएसआई लागू किया जाना, वेतन विसंगति को दूर करते हुए समान पद के लिए समान वेतन दिया जाय, अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए आदेश निर्गत हो, 74 वां संविधान संशोधन के अनुसार निकाय सशक्त स्थायी समिति एवं बोर्ड के निर्णय तथा बजट के प्रावधान के आलोक में दिये गये लाभ को किया जाय. जिसके लिए सरकार के स्वीकृति की जरूरत नहीं हो सहित अन्य उपस्थित थे.
लोगों को परेशानी. नप कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से कार्यालय का काम काज ठप्प रहा. अधिकारी को कई आवश्यक निर्णय लेने थे लेकिन हड़ताल के कारण संचिका से संबंधित कोई कार्य नहीं हुआ. आवास, शौचालय से संबंधित संचिका का मिलान नहीं हुआ. वहीं लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स जमा करने सहित अन्य कार्यनहीं हुआ. राहुल कुमार, अमित कुमार, श्याम कुमार, रौशन कुमार आदि ने बताया बिना काम के ही वापस लौटना परा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement