मधुबनी : रेल कर्मियों की सतर्कता से अपनी मां से ट्रेन में बिछड़ गये बच्चे को स्टेशन पर सुरक्षित उतार लिया गया. जिसके बाद दूसरे ट्रेन से स्टेशन पहुंचकर मां-बच्चे सहित समान को सुरक्षित पाकर रेल कर्मियों का धन्यवाद किया. प्राप्त जानकारी अनुसार अदमा निवासी 26 वर्षीय गीता देवी दरभंगा से गरीब रथ एक्सप्रेस में अपने दो बच्चों के साथ जयनगर के लिए सवार हुई. इस बीच सकरी स्टेशन पर बच्चे ने पानी पीने की जिद की. दोनों बच्चों को छोड़ वह पानी के लिए ट्रेन से उतर गयी.
जब तक वह पानी लेकर आयी ट्रेन रफ्तार पकड़ ली. इस बीच ट्रेन के सहयात्री ने उसे ट्रेन पर चढ़ने से मना किया. जिसके बाद एसएस सकरी द्वारा एसएम कार्यालय में इसकी सूचना दी गयी. एसएम अवधेश कुमार द्वारा गरीब रथ ट्रेन से दोनों बच्चे 5 वर्षीय पींकू व 1 वर्षीय बच्ची रींकी को सामान सहित सुरक्षित उत्तार लिया गया. जिसके बाद बिरौल निवासी 18 वर्षीय किशोर द्वारा गीता देवी धुलियान सवारी गाड़ी से स्टेशन लाकर एसएस कार्यालय में बच्चों सहित समान को रेल कर्मी एएनएचएम भवेश झा के समक्ष सौंप दिया गया.