10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस को लेकर ितरंगे से सजा बाजार

मधुबनी :71 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए बाजार में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, तिरंगा से संबंधित बैज, टोपी, कलाईपट्टी, तीन रंगों का अवीर से बाजार पट गया है. हर गली, मोहल्ले, चौक चौराहों पर छोटे बड़े दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के मौके पर इनसे संबंधित सामानों की बिक्री हो रही है. इन सामानों […]

मधुबनी :71 वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए बाजार में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, तिरंगा से संबंधित बैज, टोपी, कलाईपट्टी, तीन रंगों का अवीर से बाजार पट गया है. हर गली, मोहल्ले, चौक चौराहों पर छोटे बड़े दुकानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के मौके पर इनसे संबंधित सामानों की बिक्री हो रही है. इन सामानों की मांग खासकर बच्चों में अधिक देखी जा रही है. बच्चे अपने माता पिता के साथ बाजार में इन सामानों को खरीदने जा रहे है.

प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
मुख्य समारोह गुरुवार को पुलिस केंद्र मधुबनी के मैदान में आयोजित होगा. मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार पैरेड की सलामी लेंगे व झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा जिले के नाम संबोधन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस पर दो बजे दिन में फुटबॉल मैच का आयोजन जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच में किया जायेगा. यह मैच पुलिस केंद्र में होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें