मधुबनी/ राजनगर : भटसिमरि पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव को अपराधियों ने दूसरी बार हमला कर मार दिया. इससे पूर्व भी जनवरी माह में उनपर हमला किया गया था. उस समय भी उन पर गोली चलायी गयी थी. पर संयोग ही था कि गोली कंधे को छूते हुए निकल गयी.
सदर अस्पताल में पूर्व मुखिया सत्य नारायण यादव के परिजनों ने बताया कि जनवरी 2019 में भी उनपर जानलेवा हमला हो चुका है. अपराधियों ने उस समय भी इसके लिये परसा गांव का वहीं पुलिया चुना था जिस पुलिया के समीप इस बार घटना को अंजाम दिया गया है. इस बात को लेकर राजनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. परिजनों का आक्रोश था कि अगर उक्त मामले की गंभीरता से जांच होती तो आज यह नौबत नहीं आती.
सदमे में था धर्मेंद्र : पूर्व मुखिया व निबंधन कार्यालय में कातिब के रूप में कार्य कर रहे सत्य नारायण यादव को बड़हारा गांव से मोटर साइकिल से मधुबनी लेकर आ रहे उनके भतीजा धर्मेंद्र यादव सदर अस्पताल में सदमे में था. उसके मुंह से आवाज नहीं निकल रहा था. धर्मेंद्र ने बताया कि उसने सिर्फ गोली की आवाज सुनी और इसके बाद वह गाड़ी से गिर गया. वहीं सड़क पर कुछ देर तक वह सुन्न हो गया. बाद में जब उसने अपने चाचा को आवाज लगायी तो उसके चाचा एक बार कुछ बोले फिर वो बोल नहीं पाए. इसके बाद धर्मेंद्र ने कुछ नहीं बताया.
मिलनसार स्वभाव के थे पूर्व मुखिया. मृतक सत्य नारायण यादव के संबंध में सदर अस्पताल में सजद डी के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी ने बताया कि सत्य नारायण यादव शांत स्वभाव के काफी मृदुल व्यक्ति थे. उनका किसी से झगड़ा या बैर नहीं था. इलाके में वे काफी लोकप्रिय थे.
यही कारण है कि 2001 से 2006 तक वे मुखिया रहे. इसके बाद लगातार दो बार उनकी पत्नी मुखिया रही. पर बाद में पंचायत के आरक्षित हो जाने के कारण वे मुखिया का चुनाव नहीं लड़े. कहा कि उनके निधन से जिला ने समाजवादी नेता को खो दिया है. कोइलख पंचायत के मुखिया शेखर सुमन ने कहा कि उनके पंचायत के समाप्त होते ही भटसिम्मरि पंचायत की सीमा शुरू होती है.
सत्य नारायण यादव से उनकी बराबर भेंट होती थी. वे एक सामाजिक आदमी थे उनके असामयिक निधन से पूरा समाज मर्माहत है. राजद नेता राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सत्य नारायण यादव की हत्या से यह सिद्ध हो गया कि जिला में सुशासन नहीं है. राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटना से लोग डरे हुए हैं. जनता सहित जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है. रामपट्टी पंचायत के मुखिया अरुण चौधरी ने कहा कि सत्य नारायण यादव के हत्यारे को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करें अन्यथा क्षेत्र की जनता पुलिस के विरुद्ध आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेगी.
बाइक सवारों ने की हत्या
घटनास्थल के नजदीक खेत में कार्य रहे मजदूरों ने परिजनों को बताया कि उजले रंग के अपाची सवार दो हत्यारों ने सत्य नारायण यादव की हत्या की है. परिजनों का तो यहां तक कहना था कि हत्यारों के मोटर साइकिल पर जय विक्रांता आगे व पीछे लिखा था.
शीघ्र होगी गिरफ्तारी
एएसपी कामनी बाला ने बताया कि शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. अपराधी की खोजबीन पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है. ऐसे में अपराधी बच नहीं सकता है.