मधुबनी : जयनगर, झंझारपुर में आयी बाढ़ से कई कारोबारी कंगाल हो गये हैं. किसी का चावल का गोदाम पानी के कारण बर्वाद हो गया तो किसी का खाद बीज का दुकान ही इसमें तबाह हो गया. रातोंरात लाखों का नुकसान हो गया. जयनगर के बेला बांध के समीप जिले के प्रसिद्ध खादबीज विक्रेता विजय कुमार यादव का खाद व दवा की दुकान पानी में बह गयी. खाद गोदाम का हाल यह है कि पानी में बोरा मे बंद खाद पूरी तरह गल गया अब खाली बोरा ही बचा है.
विजय कुमार बताते हैं कि दो – दो गोदाम यहां पर था. चूंकि खरीफ का पिक सीजन था. जिस कारण भरपूर मात्रा में खाद व दवा का स्टॉक किया गया था. इस जगह पर कभी बाढ़ का पानी नहीं आता था. इस बार पानी का स्तर इतना अधिक उंचा रहा कि बेला बांध पर भी सात फुट तक पानी का रेत चल रहा था. इसी प्रकार गोपलखा में रामचंद्र झा का राईस मिल में रखा हजारों का चावल व धान खराब हो गया. रामचंद्र मिश्र बताते हैं कि गोपलखा से समीप कमला बांध टूटने से पानी का रेत राईस मिल को तोड़ते हुए प्रवेश किया. जिस समय पानी प्रवेश किया उस समय गोदाम में सैकड़ों बोरा धान व तैयार चावल दोनों था. अब पानी में चावल-धान दोनों सड़ गया है.