27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में बारिश का पानी घुसने से आक्रोश, लोगों ने जाम की सड़क

महादलित बस्ती का हाल बदहाल 15 दिन पूर्व वार्ड आठ के लोगों ने किया था आंदोलन मधुबनी : शहर के वार्ड नंबर 7 के पुराने निजी बस स्टैंड के समीप महादलित बस्ती में लोगों के घरों में बरसात का पानी जमा हो गया. बस्ती के आक्रोशित दर्जनों लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. […]

महादलित बस्ती का हाल बदहाल

15 दिन पूर्व वार्ड आठ के लोगों ने किया था आंदोलन
मधुबनी : शहर के वार्ड नंबर 7 के पुराने निजी बस स्टैंड के समीप महादलित बस्ती में लोगों के घरों में बरसात का पानी जमा हो गया. बस्ती के आक्रोशित दर्जनों लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण घंटों रेलवे स्टेशन से शंकर चौक जाने वाली सड़क जाम रहा. जिससे अफरा तफरी का माहौल रहा.
दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन की लंबी कतार लग गयी. यात्री ऑटो रिक्सा छोड़ पैदल ही जा रहे थे. जाम नहीं हटते देख चालक अपने अपने वाहन को वापस कर लिये. जाम स्थल पर सिर्फ एक सिपाही मौजूद रहा. करीब 1 बजे नगर प्रबंधक नीरज कुमार झा जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. यहां बता दें कि करीब पंद्रह दिन पूर्व भी वार्ड नंबर आठ के महादलित बस्ती के लोगो ने घर में पानी घुस जाने से आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया था.
महादलित बस्ती में नहीं मिली सुविधा
मंगलवार को सड़क जाम कर रहे लोग रीता देवी, रानी देवी, शर्मिला देवी, सपना देवी, शीला देवी, दुखी राम, राज कुमार राम, दीपक राम, विशाल राम, दीपक राम, विशाल राम, गुड्डी देवी, भोला राम, रवि राम आदि ने बताया कि इस बस्ती में आज तक कोई सुविधा नहीं दी गयी. लोग शौचालय, आवास, बिजली, पानी, सड़क आदि सुविधाओं से वंचित है. प्रत्येक साल बरसात में बस्ती के लोगों के घरों में पानी चला जाता है. इसका अब तक निदान नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें